भागलपुर: जनता दल यूनाइटेड (जदयू) व्यावसायिक प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष सह महापौर दीपक भुवानिया ने सोमवार को मंदरोजा स्थित हड़बड़िया काली मंदिर प्रांगण में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की.
बैठक में 29 जनवरी को तेरह माइल में होने वाली संकल्प रैली की सफलता को लेकर विचार-विमर्श किया गया. रैली में शामिल होनेवाले सभी कार्यकर्ताओं की वार्ड वार सूची तैयार की जाये, ताकि कार्यकर्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो. श्री भुवानिया ने कहा कि रैली की सफलता के लिए सभी पदाधिकारी वार्डो में सघन जनसंपर्क अभियान चला रहे हैं. सोमवार को वार्ड-19 में जनसंपर्क अभियान चलाया गया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में विकास की गंगा बह रही है. उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि रैली में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होकर मुख्यमंत्री के हाथों को शक्ति प्रदान करना है.
इस अवसर पर प्रदेश महासचिव प्रो. किरण सिंह, किसान प्रकोष्ठ के महासचिव पप्पू साह, प्रदेश सचिव संजय राम, संजय साह, राजकुमार यादव, मो. शमीम रिजवी, लल्लू सिंह, नीरज राय, किसन राय, सुबोध शर्मा, रिंटू चंद्रवंशी, संजीत राय, टेंपुल यादव, चंदन मंडल, विकास सिंह, निरंजन मिश्र, रवींद्र साह, रवि कुमार सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.