भागलपुर: बहुप्रतीक्षित पटल बाबू रोड के निर्माण का कार्य शुक्रवार शाम करीब 4.25 बजे से शुरू हो गया है. सर्वप्रथम सीमेंट की सड़क के लिए बेस बनाने का काम होगा. पहले दिन शुक्रवार को सड़क के एक पार्ट में 10 से 15 मीटर बेस बना भी लिया गया है. इंजीनियरों ने बताया कि जाम नहीं लगता, तो 50 मीटर से अधिक बेस बना लिया जाता.
बेस बनाने के काम को शुरू करने से पहले विभाग की ओर से घंटा घर से लोहिया पुल के बीच सड़क को लेवल में लाने के लिए गड्ढों को भरने का काम कराया गया है. आवागमन के लिए खुला नवनिर्मित मार्ग : तिलकामांझी चौक से कैंप जेल के बीच नवनिर्मित मार्ग को शुक्रवार को आवागमन के लिए खोल दिया गया है. इसके साथ ही शहर वासियों के लिए तिलकामांझी चौक से कैंप जेल के बीच आना-जाना आसान हो गया है. कार्यपालक अभियंता लाल मोहन प्रजापति ने बताया कि तिलकामांझी चौक से कैंप जेल के बीच नवनिर्मित मार्ग को आवागमन के लिए खोलने के साथ -साथ पटल बाबू रोड के निर्माण का कार्य भी शुरू करा दिया गया है. जाम के कारण कार्य प्रभावित ना हो, इसके लिए डीएम से पुलिस बलों की तैनाती को लेकर मांग की गयी है.
विभाग 600 मीटर लंबाई में सीमेंट की सड़क को बनायेगा. पटल बाबू रोड में सड़क निर्माण के दौरान जाम के कारण कार्य प्रभावित ना हो, इसके लिए विभाग ने पुलिस की तैनाती के लिए डीएम से मदद मांगी है. अधिकारियों ने बताया कि डीएम की ओर से भरोसा मिला है कि लिखित मांग आते ही पुलिस बलों की तैनाती के लिए स्वीकृति दे दी जायेगी.
उन्होंने बताया कि शनिवार को लिखित मांग किया जायेगा और इसके साथ ही पुलिस प्रशासन से मदद भी मिलने लगेगी. इससे जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं होगी और आसानी से काम भी होगा.
लाल मोहन प्रजापति
कार्यपालक अभियंता
राष्ट्रीय उच्च पथ प्रमंडल, भागलपुर