भागलपुर: सैंडिस कंपाउंड में शुक्रवार को एक्टू से संबद्ध असंगठित कामगार महासंघ की शाखा जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के संयोजन समिति की बैठक को हुई, इसमें जुगाड़ गाड़ी चलाने पर प्रशासन द्वारा रोक की निंदा की गयी और प्रशासन के मजदूर विरोधी रवैये के खिलाफ अभियान तेज करने का आह्वान किया.
बैठक में निर्णय लिया गया कि जुगाड़ गाड़ी चालक संघ लाखों जुगाड़ गाड़ी के परिचालन को कानूनी मान्यता और लाइसेंस परमिट निर्गत कर इसे नियमितीकरण के लिए हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा व राज्य सरकार से कानून बनाने की अपील की जायेगी. संयोजक सुभाष कुमार ने बताया कि छह जनवरी को स्टेशन चौक पर शिविर लगा कर हस्ताक्षर अभियान चलाया जायेगा और दो फरवरी को जुगाड़ गाड़ी चालक संघ का जिला सम्मेलन होगा.
बैठक में एक्टू के राज्य सचिव मुकेश मुक्त, जुगाड़ गाड़ी चालक संघ के सह संयोजक राम लखन राम, गंगा यादव, नकुल मंडल, राजेश यादव, परमानंद यादव, सदानंद यादव, अजय कुमार, किशोर यादव, नंदलाल सिंह, अजय यादव, ललित मंडल, अशोक तांती, जनार्दन यादव, मंगल यादव, दिलीप यादव, विनय राम, योगेंद्र दास, गुरुदेव दास, राकेश यादव, जुगल साह, संजय राय, संत लाल यादव, रमेश यादव आदि उपस्थित थे.