चैत्र नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री के बाजार में रभीड़ -कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ आज-दोपहर 2:35 बजे तक होगा कलश स्थापना-सभी फलों के दाम 10 से 30 रुपये प्रति किलो तक बढ़े -पूजन सामग्री व फलों की तिगुनी बिक्री बढ़ीसंवाददाता, भागलपुर जिले के सभी चैती दुर्गा स्थानों पर पूजन की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. चैती दुर्गा पूजा को लेकर फल व पूजन सामग्री के बाजार में रौनक बढ़ गयी है. चाहे हड़ियापट्टी स्थित ड्राई फ्रूट, पूजन सामग्री, माता की चुनरी की दुकानों पर हो या गिरधारी साह हाट स्थित फल मंडी, यहां पर ग्राहकों की भीड़ बढ़ गयी है. सज-धजकर तैयार हुआ मंदिर बूढ़ानाथ मंदिर, शिव शक्ति मंदिर, मानिक सरकार स्थित भागलपुर इंस्टीट्यूट, बूढ़ानाथ मंदिर, मशाकचक स्थित दुर्गाबाड़ी, मानिकपुर, नाथनगर कर्णगढ़, नरगा मोहनपुर, अलीगंज, चौधरीडीह, महमदाबाद, खलीफाबाग चौक आदि स्थानों पर शुक्रवार को चैत्र शुक्ल प्रतिपदा पर कलश स्थापना के साथ चैती दुर्गा पूजा सह नवरात्र का शुभारंभ हो जायेगा. ज्योतिषाचार्य डॉ सदानंद झा ने बताया कि चैत्र शुक्ल पक्ष शुक्रवार को वासंतिक नवरात्र (चैत्र नवरात्र) शुरू हो रहा है. चैत्र नवरात्र की कलश स्थापना प्रात: काल से दोपहर 2:35 तक किया जा सकेगा. इसी दिन विक्रम संवत 2073 एवं कलियुग का 5118 वां वर्ष शुरू होगा. गौरी पूजन ध्वजा रोपण दुर्गा सप्तशती पाठ द्वारा धार्मिक कार्य शुरू हो जायेंगे. उन्होंने बताया कि आठ को पहली पूजा, नौ को दूसरी पूजा, 10 को तीसरी, 11 को चार एवं पांच पूजा, 12 छठी पूजा, 13 को सप्तमी पूजा, 14 को महाअष्टमी व निशा पूजा, 15 को महानवमी पूजा सह रामनवमी, हनुमत ध्वजादान,रामावतार, त्रिशूलिनी पूजा एवं 16 को विजयादशमी, अपराजिता पूजन, देवी विसर्जन और नवरात्र व्रत का पारण किया जायेगा. फल पर महंगाई की मार जिले के फल दुकानदारों का कहना है सामान्य दिनों में एक फल दुकानदार तीन से चार हजार रुपये रोजाना का कारोबार कर लेता है, वहीं दुर्गा पूजा या अन्य विशेष आयोजन में फल की बिक्री बढ़ कर 20 हजार रुपये तक हो जाती है. फल कारोबारी मो साहेब ने बताया कि एक -एक फल गद्दीदार दुर्गा पूजा में 10 लाख रुपये तक का कारोबार कर लेता है. फल दुकानदार ठाकुर पोद्दार ने बताया कि दुर्गा पूजा में फल की अधिक बिक्री होने से फल के दाम बढ़ना स्वाभाविक है. साथ ही बताया कि अभी क्वालिटी वाले सेब की कमी हो गयी है. चाइनिज सेब बाजार में छाया हुआ है, जो 140 रुपये किलो तक मिल रहे हैं. कश्मीरी सेब 80 से 100 रुपये किलो तक मिल रहे हैं. पूजन सामग्री पूजन सामग्री दुकानदार विभाष कुमार गुप्ता ने बताया कि पिछले चैती दुर्गा पूजा से इस बार पूजन सामग्री पर भी महंगाई की मार नहीं है. कुछेक चीजों घी, सुपाड़ी को छोड़ दें, तो हर चीजों के भाव घटे हैं. पूजन सामग्री विक्रेता आशीष कुमार ने बताया कि पूजन सामग्री की बिक्री तो पहले से चारगुनी बढ़ ही गयी है.पूजन सामग्री दाम सालूक 20 रुपये मीटर गुगुल 800 से 850 रुपये किलोतिल 60 -70 रुपये किलोधूमना 260 रुपये किलोसुपाड़ी 400 रुपये किलोकपूर 400 रुपये किलो धूप लकड़ी 40- 60 रुपये किलोमोली 5 से 25 रुपये बंडलपंचमेवा 160 से 200 रुपये किलो बतासा 15 से 20 रुपये पावघी 500 रुपये किलो कलश 10-30 रुपये पीसदीया 50-100 रुपये प्रति100 पीसधूपदानी 8-30 रुपये पीसदीया स्टैंड 10 रुपये पीस———फल पहले के दाम वर्तमान दामअनार 120 रुपये किलो 100 रुपये किलो नारंगी 50 रुपये किलो 60 से 65 रुपये किलो चाइनिज सेब —— 140 रुपये किलो कश्मीरी सेब 60 से 70 रुपये किलो 80 से 100 रुपये किलो अंगूर 50-60 रुपये किलो 70-80 रुपये किलो केला 8-30 रुपये दर्जन 10 से 35 रुपये दर्जन अमरूद 40 से 60 रुपये किलो 60 से 80 रुपये किलो मौसमी ——— 60 रुपये किलो
BREAKING NEWS
चैत्र नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री के बाजार में रभीड़
चैत्र नवरात्र को लेकर पूजा सामग्री के बाजार में रभीड़ -कलश स्थापना के साथ चैत्र नवरात्र का शुभारंभ आज-दोपहर 2:35 बजे तक होगा कलश स्थापना-सभी फलों के दाम 10 से 30 रुपये प्रति किलो तक बढ़े -पूजन सामग्री व फलों की तिगुनी बिक्री बढ़ीसंवाददाता, भागलपुर जिले के सभी चैती दुर्गा स्थानों पर पूजन की सारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement