भागलपुर : भाजपा महिला मोरचा ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी का 36वां स्थापना दिवस मनाया. स्थापना दिवस कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला माेरचा की जिलाध्यक्ष प्रो लक्ष्मी सिंह ने की. मौके पर सबसे पहले जनसंघ के संस्थापक श्यामा प्रसाद मुखर्जी और पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया. मौके पर पार्टी के पदाधिकारी और सदस्यों ने कहा कि पार्टी का मूलभूत सिद्धांत सांस्कृतिक,राष्ट्रवाद, लोकतंत्र, गांधी का समाजवाद, धर्मनिरपेक्षता और सभी के लिए न्याय है. संगठन, संघर्ष और संरचना यह तीनों पार्टी का संकल्प है.
वक्ताओं ने कहा कि भाजपा के लिए राष्ट्रवाद सबसे ऊपर है. महिलाओं और युवाओं का सम्मान बढ़ाने का कार्य पार्टी लगातार कर रही है. भविष्य में सभी वर्गों को लगातार पार्टी से जोड़ा जायेगा. पार्टी के प्रथम संस्थापक अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी ने कहा था कि समाज को आगे बढ़ाना है. मौके पर मुख्य रूप से पार्टी के भाजपा जिलाध्यक्ष अभय वर्मन, प्रदेश मंत्री बिंदु मिश्रा, वरिष्ठ नेता हरिवंश मणि सिंह, स्वेता सिंह, किरण राजहंस, अनीता देवी, सुनीता गोस्वामी, ललिता सिंह, सरस्वती देवी, अनुुपमा मिश्रा, डॉ प्रीति शेखर, पूनम भगत, दयानंद चौधरी सहित पार्टी के सदस्य उपस्थित थे.