भागलपुर : सबौर ग्रिड में जंफर कटने से मंगलवार दोपहर लगभग चार बजे अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जानेवाला आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू ब्रेक डाउन हो गया. इस वजह से आधे शहर की बिजली ठप हो गयी. ऊमस भरी गरमी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रांसमिशन और बीइडीसीपीएल के अभियंताओं की लागतार कोशिश के बाद […]
भागलपुर : सबौर ग्रिड में जंफर कटने से मंगलवार दोपहर लगभग चार बजे अलीगंज विद्युत उपकेंद्र जानेवाला आपूर्ति लाइन भागलपुर-टू ब्रेक डाउन हो गया. इस वजह से आधे शहर की बिजली ठप हो गयी. ऊमस भरी गरमी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. ट्रांसमिशन और बीइडीसीपीएल के अभियंताओं की लागतार कोशिश के बाद भी आपूर्ति बहाल होने में तीन घंटे से ज्यादा समय लगा. इस बीच भागलपुर-टू से सप्लाई फीडर विक्रमशिला,
मिरजानहाट, हबीबपुर, कजरैली, पटल बाबू, आकाशवाणी सहित मोजाहिदपुर पावर हाउस के अस्पताल व रेलवे फीडर बंद रहा और इससे जुड़े लगभग पांच लाख तक आबादी को बिजली संकट का सामना करना पड़ा. बिजली के बिना सैकड़ों घरों में शाम का खाना बिजली आने के बाद बना. पानी की कमी महसूस की गयी. यह सारी समस्याएं बिजली आने पर समाधान हो सका है.
हाइटेंश तार में लगा शॉट, सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र ठप
हाइटेंशन तार में अचानक शॉट लगने से शाम पांच बजे सिविल सर्जन विद्युत उपकेंद्र की बिजली ठप हो गयी. थोड़ी देर बाद भीखनपुर फीडर को चालू तो कर लिया गया. मगर, घंटा घर की बिजली चालू नहीं हो सकी. फॉल्ट ढूंढ़ कर जब ठीक किया गया, तो बिजली चालू हो सकी. इससे पहले यार्ड में गड़बड़ी के कारण शाम 4.25 बजे से शाम 4.50 बजे तक बिजली ठप रही. इधर, ठीक होने के बाद भी बिजली आने और कटने का सिलसिला जारी रहा. इस वजह से उपभोक्ताओं की परेशानी दूर नहीं हो सकी.