नवगछिया : प्रभात खबर के मानसून धमाका 2015 के गिफ्ट वितरण के पहले दिन नवगछिया नयाटोला निवासी सच्चिदानंद झा के पुत्र नवीन कुमार झा को एलइडी टीवी मिली. एलइडी टीवी मिलने से नवीन कुमार झा काफी खुश हुए. नवगछिया गौरव पुस्तक भंडार में मंगलवार से शुरू हुए गिफ्ट वितरण के पहले दिन नवीन कुमार झा लक्की पाठक रहे. वहीं परबत्ता के भानू कुमार जायसवाल को प्रेसर कुकर मिला.
प्रभात खबर कार्यालय के कर्मी व नवगछिया के प्रभात खबर के अधिकृत विक्रेता संतोष कुमार ने नवीन कुमार झा को एलइडी टीवी प्रदान किया. मौके पर परबत्ता के मनोज कुमार, राघोपुर के नाथो राम, जमुनियां के दीनक कुमार, तेतरी के साहेब पोद्दार, गड्डू राय, रामदुलारी मिश्र, अजय राय सहित बड़ी संख्या में प्रभात खबर के पाठकों ने कूपन जमा कर स्क्रेच कर गिफ्ट प्राप्त किया.