मदन अहल्या की छात्राओं ने अनुमंडल एसडीओ से लगायी गुहार
Advertisement
प्रयोगिक परीक्षा में 300 रुपये लेने की शिकायत
मदन अहल्या की छात्राओं ने अनुमंडल एसडीओ से लगायी गुहार नवगछिया : नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में इंटर की मनोविज्ञान प्रायोगिक परीक्षा 2016 की छात्राओं ने नवगछिया एसडीओ सहित महाविद्यालय के प्राचार्या व विभागाध्यक्ष को आवेदन देकर प्रायोगिक मौखिक परीक्षा में 300 रुपये जबरन लेने व नहीं देने पर प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर […]
नवगछिया : नवगछिया मदन अहल्या महिला महाविद्यालय में इंटर की मनोविज्ञान प्रायोगिक परीक्षा 2016 की छात्राओं ने नवगछिया एसडीओ सहित महाविद्यालय के प्राचार्या व विभागाध्यक्ष को आवेदन देकर प्रायोगिक मौखिक परीक्षा में 300 रुपये जबरन लेने व नहीं देने पर प्रायोगिक परीक्षा में फेल कर देने की धमकी देने का आरोप व्याख्याता अरुण कुमार गुप्ता पर लगाया है. छात्राओं ने अनुमंडल पदाधिकारी से इस मामले में उचित कार्रवाई करने की मांग की है
महाविद्यालय की छात्रा अमृता कुमारी रोल नंबर 3000, सोनी कुमार 30045, दीपशिखा भारती 30074, नेहा कुमारी 30233, कोमल कुमारी 30160 श्रृति कुमारी 30413, स्वाती कुमार 30472, गुंजन कुमार 30086, शिखा कुमारी 30420, सुलेखा कुमारी 30463, रूपम कुमारी 30391 सहित अन्य छात्राओं ने एसडीओ से मिल बताया कि मनोविज्ञान की मौखिक परीक्षा में व्याख्याता हम लोगों से तीस अंक में 28 से 29 अंक देने के बदले में 300 रुपये मांग कर रहे हैं.
वह कहते हैं कि जो 300 रुपये देगा, उसे 30 में 28 से 29 अंक मिलेगा. जो पैसा नहीं देगा उसे फेल कर दिया जायेगा. उन्होंने पैसा नहीं देने से असमर्थता व्यक्त करने पर परीक्षा की कापी उठा कर फेंक दी और कहा कि तीन सौ रुपये दो, तभी पास होगी अन्यथा फेल कर देंगे.
विभाग अध्यक्ष ने आरोप को सत्य बताते हुए की अनुशंसा. छात्राओं के आवेदन के आलोक में मनोविज्ञान के विभागाध्यक्ष ने आवेदन में वर्णित तथ्यों को सत्य बताते हुए अनुशंसा की है. छात्राओं ने इससे पूर्व प्रधानाचार्य को लिखित आवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. छात्राओं ने एसडीओ से कहा कि हम लोग गरीब छात्र हैं. तीन सौ रुपये कहां से देंगे. छात्राओं ने महाविद्यालय के प्राचार्य से आवेदन देकर तीन सौ रुपये वापस करने की मांग की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement