31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

खरीदारी के साथ मनोरंजन

भागलपुर: रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ एवं नेशनल इंडस्ट्रीयल एंड कस्टमर एक्जीबिशन ऑफ इंडिया(नाइस) की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला-एक्सपो 2014 के दूसरे दिन बुधवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. सैकड़ों इंट्री टिकट कटे. इस मेला में 100 से अधिक स्टॉल सज चुके हैं. मेला की भव्यता लोगों को लुभा रही […]

भागलपुर: रेशम बुनकर खादी ग्रामोद्योग संघ एवं नेशनल इंडस्ट्रीयल एंड कस्टमर एक्जीबिशन ऑफ इंडिया(नाइस) की ओर से सैंडिस कंपाउंड में आयोजित राष्ट्रीय व्यापार मेला-एक्सपो 2014 के दूसरे दिन बुधवार को ग्राहकों की भीड़ उमड़ी. सैकड़ों इंट्री टिकट कटे. इस मेला में 100 से अधिक स्टॉल सज चुके हैं. मेला की भव्यता लोगों को लुभा रही है. यहां पर लोगों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किये गये हैं.

आवश्यकता की सभी चीजें
मेला में मुंबई से आये किचन स्टॉल खासकर महिलाओं को खूब भा रहा है. 50 से 1000 रुपये तक के फैंसी किचन आइटम उपलब्ध है. फिंगर चिप्स चूपर, चॉप एन चूर्ण आदि बरतन की बिक्री हो रही है. कार्पेट के स्टॉल भी लगाये हैं. यहां पर 100 के डोरमेट से लेकर 50 हजार तक के कार्पेट उपलब्ध हैं. पानीपत की रजाई, सोफासेट कवर, कुशन कवर, चादर आदि लोगों को आकर्षित कर रहा है.

गरम कपड़े के स्टॉल पर लोगों को पसमीना का चादर पसंद आ रहा है, जो 15000 रुपये तक में उपलब्ध है. इसके अलावा यहां पर तीन से आठ हजार तक की जाज्रेट साड़ी भी उपलब्ध है.बच्चों को लकड़ी के खिलौने पसंद हैं. मेले में ग्राहकों के लिए महानगरों से आये दुकानदारों द्वारा चाट-पकौड़े, पाव-भाजी के स्टॉल भी लगाये गये हैं. ग्राहकों के मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ, इसमें रवि रस्तोगी ने गीत गाया और जूनियर जॉनी फीबर ने लोगों को खूब हंसाया. इसके अलावा बच्चों ने झूले का आनंद उठाया. मेला को सफल बनाने में संघ के सचिव अलीम अंसारी, नाइस के प्रबंध निदेशक शब्बीर अहमद लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें