भागलपुर : बिहार शिक्षा परियोजना ने वित्तीय वर्ष 2015-16 के तहत लक्ष्य पूरा करने का दावा किया है, इसमें शिक्षकों को मिलने वाले वेतन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय को मिलने वाले अनुदान, सिविल वर्क सहित अन्य कार्यों को 30 मार्च तक पूरा किया है. लगभग 31 करोड़ रुपये बिहार शिक्षा परियोजना भागलपुर ने 30 मार्च तक खर्च किया है. डीपीओ एसएस नसीम अहमद ने बताया कि मुख्यालय से अलग-अलग मद में राशि प्राप्त हुई थी.
इसमें 99.5 फीसदी खर्च किये गये हैं. बजट की राशि प्राप्त रहने के बाद भी उपयोगिता प्रमाण पत्र विद्यालयों के द्वारा सही समय पर कार्यालय में जमा नहीं किये गये है. सीआरसीसी के द्वारा उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं दिये जाने पर उन प्रखंडों के सीआरसीसी और विद्यालयों को विद्यालय विकास अनुदान नहीं दिया जायेगा. भविष्य में विद्यालय व सीआरसीसी उपयोगिता प्रमाण पत्र नहीं देते हैं, तो सरकार से मिलने वाले अनुदान से वंचित कर दिया जायेगा.