35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पत्नी को अस्पताल में छोड़कर भाग गया पति

भागलपुर : मुंगेर जिले के बरियापुर थानांतर्गत घोरघट निवासी राजकिशाेर की 26 वर्षीया बेटी रीना देवी की कहानी भी दर्द, बेबसी और अपनों के बिछोह से भरी है. रीना की पहली शादी आज से तकरीबन सात-आठ साल पहले बांका जिले के चरैया गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के बाद पति ने रीना […]

भागलपुर : मुंगेर जिले के बरियापुर थानांतर्गत घोरघट निवासी राजकिशाेर की 26 वर्षीया बेटी रीना देवी की कहानी भी दर्द, बेबसी और अपनों के बिछोह से भरी है. रीना की पहली शादी आज से तकरीबन सात-आठ साल पहले बांका जिले के चरैया गांव निवासी एक युवक से हुई थी. शादी के बाद पति ने रीना को मारपीटकर उसे न केवल उसके ससुराल से खदेड़ दिया बल्कि उसकी दो साल की बेटी को उससे दूर कर दिया. बेटी की जुदाई ने रीना देवी को मानसिक रूप से बीमार बना दिया.

बीमारी ऐसी थी कि शांत, अच्छा व्यवहार करने वाली रीना अचानक आक्रामक हो जाती थी. बड़ी मुश्किल से वह काबू में आती थी. दो साल पहले मायागंज हास्पिटल में रीना देवी का इलाज भी हुआ था.

30 मार्च को शादी और 31 को अस्पताल में भरती. रीना के पिता राजकिशोर के अनुसार, उसकी बेटी की दूसरी शादी 30 मार्च को जमालपुर जिले के नयागंज निवासी राजेश यादव से हुई. शादी के अगले दिन राजेश ने अपनी पत्नी रीना को जेएलएनएमसीएच के मनोरोग विभाग में भरती करा दिया. एक अप्रैल को पिता अस्पताल पहुंचे तो राजेश, यह कहकर अस्पताल से निकल गया कि वह रुपये लेकर आ रहा है. इसके बाद वह नहीं लौटा. पिता अपने दामाद के घर गया तो उसे खदेड़ दिया गया. आरोप तक लगा दिया गया कि उसने अपने दामाद राजेश को गायब कर दिया है. यहां तक बेटी के ससुरालियों ने रीना के पिता को उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दी गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें