इस अपील दायर करने से पहले समिति के सदस्य शुक्रवार को जिलाधिकारी आदेश तितरमारे से मिले. डीएम ने हाईकोर्ट निर्देश का हवाला देते हुए जीर्णोद्धार करने से इनकार कर दिया. उन्होंने समिति सदस्य के हाईकोर्ट निर्देश की कॉपी मांगे जाने की मांग पर उन्हें इसे देने का आश्वासन दिया. इधर, समिति सदस्य ने सैंडिस कंपाउंड के जीर्णोद्धार को लेकर कई बिंदुओं का प्रस्ताव जिला प्रशासन को सौंपा. इस मौके पर उप विकास आयुक्त अमित कुमार भी उपस्थित थे.
इसके अलावा वहां पर सूख गये पेड़ के बदले हरे पौधे लगाने, दीमक लगे पेड़ में दवा छिड़काव करने और तालाब ठीक करवाने के लिए कहा. डीएम ने तमाम मांग पर उचित कार्रवाई करने का भरोसा दिया. डीएम ने यह दिया भरोसा : जिलाधिकारी आदेश तितरमारे ने कहा कि डूडा से सैंडिस कंपाउंड व जयप्रकाश उद्यान के जीर्णोद्धार को लेकर सारी योजना बना ली गयी है. सरकार का बजट भी आया है, मगर हाईकोर्ट की रोक के कारण सभी काम रोक दिया गया है. हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद ही वहां कोई भी काम कराया जा सकता है.