31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मेरे पति ने किसी का क्या बिगाड़ा था : रेणु देवी

बिहपुर : अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड के 15 दिन बाद गुरुवार को उनकी पत्नी रेणु देवी व भाई मड़वा स्थित आवास पर पत्रकारों से मुखातिब हुए. डबडबाई आंखों से रेणु देवी ने सवाल किया मेरे पति ने किसी का क्या बिगाड़ा था? मेरा सुहाग उजाड़ कर किसने क्या हासिल किया? दिवंगत अधिवक्ता के छोटे भाई […]

बिहपुर : अधिवक्ता प्रमोद राय हत्याकांड के 15 दिन बाद गुरुवार को उनकी पत्नी रेणु देवी व भाई मड़वा स्थित आवास पर पत्रकारों से मुखातिब हुए. डबडबाई आंखों से रेणु देवी ने सवाल किया मेरे पति ने किसी का क्या बिगाड़ा था? मेरा सुहाग उजाड़ कर किसने क्या हासिल किया? दिवंगत अधिवक्ता के छोटे भाई मुखिया पवन कुमार राय ने कहा दुख की घड़ी में उनके परिवार को सांत्वना देने पहुंचे लोगों ने जो अपनापन दिया, उसे पूरी जिंदगी हम लोग नहीं भुला पायेगे. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव किसी के लिए धनार्जन करने का जरिया हो सकता है,

हमारे लिये नहीं. मैं वर्तमान में मुखिया होते हुए मुखिया का चुनाव नहीं लड़ रहा हूं. मेरी भाभी इस बार जिला परिषद की प्रत्याशी हैं. अगर चुनाव ही मेरे भाई की हत्या का कारण है, तो मेरे परिवार ने बहुत बड़ी कीमत चुकाई है. श्री राय ने कहा कि पुलिस प्रशासन अपना काम कर रहा है. मुझे पुलिस की जांच व कानून पर पूरा भरोसा है. यदि मेरी भाभी को चुनाव में कमजोर करने के लिए मेरे भाई की हत्या की गयी है, तो इसका फैसला अब जनता ही करेगी.पत्रकारों से बात करने के दौरान दिवंगत अधिवक्ता के परिवार के अन्य सदस्य भी थे, जिनकी आंखें नम थीं. दिवंगत अधिवक्ता की पत्नी इस बार बिहपुर पश्चिम से जिप प्रत्याशी है. बीते 15 मार्च को दयालपुर में एनएच 31 पर अपराधियों ने मड़वा निवासी अधिवक्ता प्रमोद राय की हत्या कर दी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें