कहलगांव : अमडंडा सहायक थाना क्षेत्र के गरभूडीह गांव निवासी छेदी सिंह का पुत्र सोनू कुमार (21) गुरुवार दोपहर कहलगांव से लापता हो गया. परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जतायी है. परिजनों का कहना है कि सोनू ने अपने चचेरे भाई रामविलास सिंह को आखिरी बार दोपहर दो बजे फोन किया था. वह कह रहा था कि कुछ लोग उसे मार रहे हैं, आप जल्दी आओ. इसके बाद उसका फोन कट गया.
उसका मोबाइल नंबर 9546261434 व 9199024140 बंद है. सोनू के चचेरे भाई गांव के कई लोगों के साथ शाम को कहलगांव थाना पहुंचे और घटना की जानकारी दी. राम विलास सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से सोनू को कुछ लोगों से धमकी मिल रही थी. डर से वह पिछले आठ दिनों से कहलगांव कंप्यूटर की पढ़ाई करने नहीं आ रहा था. आज कुछ जरूरी काम से वह सुबह करीब 10 बजे टेंपो से कहलगांव आया था.सोनू के चचेरे भाई राम विलास सिंह और उसके मित्र राजेश कुमार व सौरव कुमार ने बताया कि कुछ दिन पहले सोनू को कुछ युवकों ने फोन पर अपहरण कर लेने और जान से मारने की धमकी दी थी.