भागलपुर : बिहार दस्तावेज नवीस संघ की दो दिवसीय हड़ताल का पहला दिन बुधवार असरदार रहा. पहले दिन एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. न्यायिक परिसर में भी हड़ताल का समर्थन कर रहे मुद्रांक विक्रेता संघ के रहने से स्टांप पेपर बेचने वाले नदारद रहे. इससे आम लोगों के अलावा अधिवक्ता को परेशानी का सामना करना पड़ा.
Advertisement
हड़ताल : नहीं हुई रजिस्ट्री
भागलपुर : बिहार दस्तावेज नवीस संघ की दो दिवसीय हड़ताल का पहला दिन बुधवार असरदार रहा. पहले दिन एक भी रजिस्ट्री नहीं हुई. न्यायिक परिसर में भी हड़ताल का समर्थन कर रहे मुद्रांक विक्रेता संघ के रहने से स्टांप पेपर बेचने वाले नदारद रहे. इससे आम लोगों के अलावा अधिवक्ता को परेशानी का सामना करना […]
जिला अध्यक्ष गणेश प्रसाद सिंह ने कहा कि कोई भी दस्तावेज लिखनेवाले ने निबंधन संबंधी कोई भी कार्य नहीं किए और मुद्रांक विक्रेताओं ने भी स्टांप पेपर नहीं बेचे. ऑन लाइन निबंधन कार्य प्रणाली की आड़ में दस्तावेज लेखक की पेशा को बाधित करने की साजिश है और जनता के साथ धोखा है. शाखा सचिव राकेश कुमार यादव ने कहा कि सरकार दस्तावेज लेखक के पूर्व के पांच सूत्री मांग को दरकिनार कर दिया है. ऑनलाइन लागू करने की दोहरी नीति को बरदाश्त नहीं किया जायेगा.
शाखा अध्यक्ष सीताराम वर्मा, उपाध्यक्ष मो शाहिद अख्तर ने कहा कि ऑनलाइन से कई बेरोजगार हो जायेंगे. मुद्रांक विक्रेता संघ के जिला अध्यक्ष अवनी कांत पांडेय ने कहा कि मुद्रांक विक्रेता का क्षेत्राधिकार के अनुरूप मुद्रांक की बिक्री हो, ऐसा नहीं होने से विक्रेता को भी हानि है. इस मौके पर मो इरशाद, विशाल कुमार सिन्हा, नीरज किशोर, राजीव किशोर भारती, संजय कुमार भारती, शिवशंकर तिवारी आदि उपस्थित थे.
निबंधन विभाग के एआइजी शेखर नीलम कुमार ने निबंधन विभाग की स्थापना शाखा, राजस्व शाखा, कंप्यूटराइजड सेक्शन, दस्तावेज वापसी, स्थल निरीक्षण आदि जगहों का निरीक्षण किया, निरीक्षण कार्य के बाद वे संतुष्ट दिखे. उन्होंने कहा कि शहर और आसपास में दर बढ़ोत्तरी होने से सरकार को 20 फीसदी राजस्व का फायदा हुआ है. ऑनलाइन रजिस्ट्री से क्रेता-विक्रेता को लाभ मिल रहा है. इससे निबंधन का लाभ उसी दिन खाता में चला जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement