भागलपुर: स्टेशन चौक के पास मंगलवार सुबह एक गेस्ट हाउस में कोतवाली पुलिस ने छापेमारी कर एक कमरे से एक छात्र-छात्रा को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा. लड़की की उम्र करीब 16 साल है, जो शहर के एक प्रतिष्ठित स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ती है. जबकि लड़का 21 साल का है और बीसीए का छात्र है. पुलिस ने दोनों के परिजनों को महिला थाना बुलाया और छात्र-छात्राओं की करतूत अभिभावकों को बतायी. बाद में अभिभावकों के अनुरोध पर छात्र-छात्रा को पीआर बांड पर दोनों के परिजनों को सौंप दिया गया. लड़का बड़ी खंजरपुर का रहने वाला है और लड़की खंजरपुर की है.
स्कूल के समय होटल में थीछात्रा
सुबह में कोतवाली पुलिस को गुप्त सूचना मिली. टीम बना कर पुलिस ने वहां छापेमारी की. परिजनों के मुताबिक लड़की घर से स्कूल जाने के लिए निकली थी. लेकिन वह होटल के कमरे में एक छात्र के साथ पकड़ी गयी. महिला पुलिस ने जब छात्र के स्कूल बैग की तलाशी ली तो उसमें नाइटी मिला. छात्र स्कूल ड्रेस में थी.
बच्चों पर निगरानी की जरूरत
बदलते दौर में अपने बच्चों पर निगरानी रखे. गलत संगति में आकर वे बिगड़ सकते हैं. उनके दैनिक रूटीन पर नजर रखे. स्कूल, कॉलेज के समय लड़के-लड़कियां होटल, पार्क में बैठी रहती हैं. गत दिनों पुलिस ने चिल्ड्रेन पार्क व एसएम कॉलेज सीढ़ी घाट पर कई प्रेमी-युगलों को पकड़ा था और उन्हें चेतावनी देकर छोड़ा गया था. ऐसे समय पर गुड पेरेटिंग की जरूरत है. अभिभावक से ज्यादा अपने बच्चों का दोस्त बनें.
बिना आइडी प्रूफ के होटल में कैसे मिला कमरा
छात्र-छात्रा को गेस्ट हाउस में बिना आइडी प्रूफ के ठहराया गया था. सूत्रों के मुताबिक लड़का-लड़की ने अपने आप को भाई-बहन बता कर होटल में कमरा बुक कराया था और परीक्षा में शामिल होने की बात कही थी. बिना कोई आइडी प्रूफ का दोनों को होटल में कमरा दिया गया था. इस एवज में दोनों से मोटी रकम भी ली गयी थी.