भागलपुर : जिला कोषागार और नवगछिया के कोषागार कार्यालय में 31 मार्च तक विशेष निगरानी दल की उपस्थिति में कामकाज होगा. यह आदेश प्रमंडलीय आयुक्त की तरफ से जारी हुआ है. इधर, कोषागार में विभिन्न विभाग से राशि सरेंडर और बिल जमा कराने का काम जारी रही. सुबह 8.30 बजे से ही कोषागार में वित्तीय कामकाज शुरू हो जाता है, जो देर शाम तक चलता है.
Advertisement
निगरानी में होगा कोषागार का काम विभिन्न विभागों के राशि सरेंडर और बिल जमा कराने का भेज जा रहा पत्र
भागलपुर : जिला कोषागार और नवगछिया के कोषागार कार्यालय में 31 मार्च तक विशेष निगरानी दल की उपस्थिति में कामकाज होगा. यह आदेश प्रमंडलीय आयुक्त की तरफ से जारी हुआ है. इधर, कोषागार में विभिन्न विभाग से राशि सरेंडर और बिल जमा कराने का काम जारी रही. सुबह 8.30 बजे से ही कोषागार में वित्तीय […]
प्रमंडल आयुक्त ने जिला कोषागार के लिए प्रमंडलीय उप निदेशक(योजना) और भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता सहित पुलिस के आला पदाधिकारी की टीम गठित की है. इस तरह नवगछिया कोषागार के लिए डीआरडीए निदेशक, बिहार राज्य जल पर्षद के कार्यपालक अभियंता और पुलिस पदाधिकारी की टीम गठित हुई है. दोनों ही टीम 29 मार्च से 31 मार्च तक कोषागार में वित्तीय कामकाज की मॉनीटरिंग करेगी.
डीएम ने विभागीय बिल जमा कराने को लेकर पहले ही दिशा निर्देश जारी कर रखे थे. इसमें जनवरी तक आने वाले आवंटन का बिल कोषागार में 15 फरवरी और फरवरी में आने वाले आवंटन का 10 मार्च तक बिल जमा कराना था. इससे अनावश्यक कोषागार पर बजट निकासी आदि का बोझ नहीं बने. इसके अलावा डीएम ने अवकाश वाले दिन भी कोषागार को खोलने का निर्देश दिया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement