28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाबूपुर घाट पर मिला शेखावत का शव

भागलपुर : बरारी पुल घाट पर शनिवार को स्नान के दौरान डूबे मो शेखावत का शव सोमवार को सबौर बाबुपुर घाट पर मिला. घटना के दिन से ही परिजन शेखावत की खोज गंगा नदी में कर रहे थे. शव मिलने की सूचना जैसे ही बरारी गृहस्थ टोला पहुंची, लोग बाबुपुर घाट की ओर दौड़ पड़े. […]

भागलपुर : बरारी पुल घाट पर शनिवार को स्नान के दौरान डूबे मो शेखावत का शव सोमवार को सबौर बाबुपुर घाट पर मिला. घटना के दिन से ही परिजन शेखावत की खोज गंगा नदी में कर रहे थे. शव मिलने की सूचना जैसे ही बरारी गृहस्थ टोला पहुंची, लोग बाबुपुर घाट की ओर दौड़ पड़े. देखते ही देखते घाट पर बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गयी. मृतक के परिजनों के रोने बिलखने से पूरा माहौल गमगीन हो गया.

बरारी पुलिस ने परिजनों का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

बता दें शनिवार को बरारी गृहस्थ टोला के तीन लड़के मो राजा, मो अहद और मो शेखावत पुल घाट में स्नान के दौरान डूब गये थे. मो अहद को मौके पर मौजूद लोगों ने बचा लिया और मो राजा की डूबने से मौत हो गयी थी. वहीं शेखावत का कोई पता नहीं चल पाया था. हालांकि परिजनों ने उसे खोजने की काफी प्रयास किया था, लेकिन सफलता नहीं मिली थी. शेखावत के पिता मो जैनुल ने बताया कि शेखावत बरारी हाइस्कूल में पढ़ता था. वह पिछले साल मैट्रिक फेल हो गया था. शेखावत भाई में छोटा है और बड़े भाई का नाम मो मुस्तफा है. गंगा नदी ने उसका प्यारा बेटा छीन लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें