बस इतना ही मामला जिला तक नहीं रहा सीमित, प्रदेश नेतृत्व करेंगे इस पर विचार
Advertisement
गोपाल मंडल प्रकरण पर जदयू-राजद के नेता बोलने से कर रहे परहेज
बस इतना ही मामला जिला तक नहीं रहा सीमित, प्रदेश नेतृत्व करेंगे इस पर विचार भागलपुर : गोपालपुर विधानसभा के निलंबित जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल प्रकरण में जदयू और राजद के नेता बोलने से परहेज कर रहे हैं. यहां तक कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी इस मामले […]
भागलपुर : गोपालपुर विधानसभा के निलंबित जदयू विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल प्रकरण में जदयू और राजद के नेता बोलने से परहेज कर रहे हैं. यहां तक कि सांसद शैलेश कुमार उर्फ बुलो मंडल ने भी इस मामले से अपने आप को अलग कर लिया है. दोनों दल के नेताओं का कहना है कि इस मामले में कोई भी वक्तव्य देना ठीक नहीं रहेगा. जदयू जिलाध्यक्ष विभूति प्रसाद गोस्वामी खुद कहते हैं कि यह मामला जिला तक सीमित नहीं रहा, मामला प्रदेश नेतृत्व तक चला गया है. जदयू के कई और नेता भी गोपाल मंडल प्रकरण में कुछ भी बोलना नहीं चाहते हैं.
बस पर्दे के पीछे रह कर सारा खेल देखना चाह रहे हैं. गोपाल मंडल द्वारा नगर विधायक पर दिये गये बयान पर विधायक विरोधी कांग्रेस खेमा के लोग भी इस मामले में परहेज करते दिख रहे हैं. मामले में भाजपा जिलाध्यक्ष और कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने गोपाल मंडल के खिलाफ बयान दिया था. लेकिन इस मामले में राजद जिलाध्यक्ष ने एक भी बयान नहीं दिया. वे बयान देने से बचते हैं. वहीं गंगा पार के दोनों विधानसभा क्षेत्र के जदयू, कांग्रेस और राजद के नेता भी गोपाल मंडल मामले से परहेज कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement