भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने जिले के 19 शस्त्र धारकाें के लाइसेंस रद करने का आदेश दिया है. इन लाइसेंस धारकों के मृत्यु होने की पुष्टि हुई है. डीएम ने इन शस्त्र धारक के परिजन से नजदीक के थाना में शस्त्र जमा कराने का आदेश दिया है, अन्यथा थाना प्रभारी को आवश्यक कार्रवाई के लिए कहा है. इसमें शाहकुंड थाना के 16 और मधुसूदनपुर थाना के तीन मामले हैं. शाहकुंड थाना के कोडंडा के महादेव प्रसाद सिंह, इंगलिश मोकीमपुर के नेरुल होदा,
मो सैयद इनाम अली, किरणपुर के अख्तर हुसैन, इंगलिश खैरी के एसके सज्जाद हुसैन, पचरुखी के बाबू जयराम दास, मोकीमपुर के मिर खलकी अली, हारपुर के पारस नाथ सिंह, विध्यांचल सिंह, किरणपुर के शारदा प्रसाद सिंह, अम्बा के अर्जुन प्रसाद सिन्हा, समस्तीपुर के अबू शेख, शाहकुंड के रहमत जंग खान, जुवाखर के नियामत जंग खान, सरहा के रक्षा प्रसाद यादव, मधुसूदनपुर थाना के पुरानी सराय के आनंद मोहन सहाय, सत्यदेव सहाय और बिहारीपुर के लक्ष्मीकांत मंडल हैं.