28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव. प्रखंड व अनुमंडल कार्यालय में नाम वापसी के लिए लगी रही भीड़

कहलगांव-पीरपैंती में 96 नामांकन वापस कहलगांव प्रखंड की कुल 28 पंचायतों में विभिन्न पदों से नामांकन कराने वाले उम्मीदवारों में से 42 ने शनिवार को नामांकन वापस ले लिया. वहीं पीरपैंती में 54 नामांकन वापस लिये गये. जिप प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का भी आवंटन किया गया. कहलगांव : कहलगांव में नाम वापस लेने […]

कहलगांव-पीरपैंती में 96 नामांकन वापस

कहलगांव प्रखंड की कुल 28 पंचायतों में विभिन्न पदों से नामांकन कराने वाले उम्मीदवारों में से 42 ने शनिवार को नामांकन वापस ले लिया. वहीं पीरपैंती में 54 नामांकन वापस लिये गये. जिप प्रत्याशियों के बीच चुनाव चिह्न का भी आवंटन किया गया.
कहलगांव : कहलगांव में नाम वापस लेने वालों में मुखिया पद के 21 (14 पुरुष व 07 महिला), सरपंच पद के तीन (दो पुरुष व एक महिला), पंसस के तीन (एक पुरुष व दो महिला), वार्ड सदस्य के आठ (छह पुरुष व दो महिला) पंच के सात (पांच पुरुष व दो महिला) उम्मीदवार शामिल हैं. यह जानकारी प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने दी.
पीरपैंती में दो जिप प्रत्याशियों ने लिया नाम वापस : अनुमंडल नर्विाची पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने बताया कि पीरपैंती में दो जिप सदस्य पद से दो उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिया. ये हैं पीरपैंती 27 से अहिल्या देवी व पीरपैंती 29 से पंकज कुमार मंडल.
जिप प्रत्याशियों को मिले चुनाव चिह्न
पीरपैंती व कहलगांव के जिला पार्षद प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किये गये. पतंग, लेडिज पर्स, लेटर बॉक्स, ताला और चाभी, मक्का, प्रेशर कुकर, रेल का ईंजन, आरी, कैंची, सिलाई मशीन, स्लेट, चम्मस, स्टूल, मेज, टेबुल लैम्प, गैस चूल्हा, कांच ग्लास, हारमोनियम, टोप, वाइलिन, मोर, बगुला, तोता आदि मिले हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें