35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरारी में तनाव व हंगामा: दो मोहल्लों के बीच पथराव, किया लाठीचार्ज

बरारी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कोलॉनी व गृहस्थ टोला के लोगों के बीच बुधवार को जम कर पथराव हुआ. मामला बिगड़ता देख बरारी थाना सहित अन्य थानों की पुलिस बड़ी संख्या पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा और लाठी चार्ज किया. भागलपुर: होली केिदन बुधवार को रिफ्यूजी कॉलोनी और […]

बरारी थाना क्षेत्र के रिफ्यूजी कोलॉनी व गृहस्थ टोला के लोगों के बीच बुधवार को जम कर पथराव हुआ. मामला बिगड़ता देख बरारी थाना सहित अन्य थानों की पुलिस बड़ी संख्या पर मौके पर पहुंची. पुलिस ने हंगामा कर रहे लोगों को खदेड़ा और लाठी चार्ज किया.
भागलपुर: होली केिदन बुधवार को रिफ्यूजी कॉलोनी और गृहस्थ टोला के लोग आपस में भिड़ गये और दोनों ओर से पथराव शुरू हो गया. सूचना िमलते ही इशाकचक पुलिस मौके पर पहुुंची और भीड़ को तितर-िबतर करने के लिए लाठी चार्ज कर दिया. इसके बाद लोग जान बचा कर अपने-अपने घर भागने लगे. पुलिस के लाठी चार्ज के विरोध में कॉलोनी के कुछ लोगों ने पुलिस पर भी पथराव किया. इसमें थाना में तैनात अतिरिक्त पुलिस बल के तीन जवान को सिर व हाथ में चोट लगी है.

हंगामा देख रहे तीन आम लोगों को भी मामूली रूप से चोट आयी है. हालांकि पुलिस के लाठी चार्ज के बाद मामला शांत हो गया. पुलिस से मौके से पथराव कर रहे तीन लाेगों को हिरासत में लिया. बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि दोनों ओर से पथराव को लेकर थाना में प्राथमिकी नहीं दर्ज करायी गयी है. हिरासत में लिए गये लोगों को कड़ी हिदायत देकर छोड़ दिया गया. घटना को लेकर गुरुवार को दोनों मुहल्ले में शांति रही. पुलिस लगातार दोनों मुहल्लों में गश्ती करती रह है.आने-जाने वालों पर नजर रखी जा रही है.

क्या था मामला : रिफ्यूजी कॉलोनी के लोगों ने बताया कि बुधवार होली के दिन कॉलोनी के कुछ बच्चे मीट लाने के लिए गृहस्थ टोला की ओर से जा रहे थे. इसी दौरान गृहस्थ टोला के युवकों व कॉलोनी के युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गयी. टोला के युवकों ने कॉलोनी के युवक की पिटाई कर दी. इसके बाद पिटे युवकों ने कॉलोनी पहुंच कर लोगों को घटना के बारे में बताया. इस पर कॉलोनी के लोग आक्रोशित होकर इकट्ठा हो गये और गृहस्थ टोला के युवक से पूछताछ करने के लिए जा रहे थे. तभी गृहस्थ टोला के लोगों ने पत्थरबाजी शुरू कर दी. जवाब में कॉलोनी के लोगों ने भी पथराव किया. करीब एक घंटा तक दोनों ओर से रुक-रुक कर पथराव होता रहा. सूचना मिलने पर बरारी थाना और अन्य थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को शांत कराने के लिए लाठी चार्ज कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें