भागलपुर : सड़क परिवहन मंत्रालय के निर्देश के अनुसार भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता सैयद शाहनवाज हुसैन ने मंगलवार को अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने बताया कि एनएच 108 की सारी बाधाएं दूर होगी. बिहपुर से वीरपुर एनएच 108 पर 618 करोड़ की लागत से 130 किलोमीटर सड़क का निर्माण होना है. इसका टेंडर पास हो गया है. इस पर काम जल्द शुरू होगा. श्री हुुसैन ने बताया कि बिहपुर से फुलौत के बीच में पुल सहित अन्य निर्माण कार्य होंगे.
इसमें 800.43 करोड़ केवल पुल के निर्माण कार्य में लगेगा. इससे भागलपुर सहरसा व मधेपुरा के बीच दूरी कम हो जायेगी. श्री हुसैन ने बताया कि इसके अलावा रामजानीपुर से पीरपैंती तक एनएच 80 पर 13 किमी सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है. इसके लिए 21 करोड़ रु की मंजूरी दी गयी है. इसके अलावा मोकामा से मिर्जाचौकी तक नये एलाइनमेंट की मंजूरी दी गयी है. इसके बनने में कुछ देरी होगी इसलिए भागलपुर से रमजानीपुर तक के लिए 80 करोड़ रु की मंजूरी दी गयी है.