भागलपुर : एक कम्युनिकेशन कंपनी की फोर जी सेवा में बहाली के नाम पर एक फॉर्म विक्रेता ने छात्रों से लाखों रुपये ठग लिए, जिसको लेकर रविवार को छात्रों ने तिलकामांझी चौक के पास लगभग तीन घंटे तक हंगामा और रोड जाम किया.छात्रों का कहना है कि फॉर्म विक्रेता ने उन्हें बताया था कि कंपनी […]
भागलपुर : एक कम्युनिकेशन कंपनी की फोर जी सेवा में बहाली के नाम पर एक फॉर्म विक्रेता ने छात्रों से लाखों रुपये ठग लिए, जिसको लेकर रविवार को छात्रों ने तिलकामांझी चौक के पास लगभग तीन घंटे तक हंगामा और रोड जाम किया.छात्रों का कहना है कि फॉर्म विक्रेता ने उन्हें बताया था कि कंपनी की फोरजी सेवा के लिए एक हजार पद के लिए वैकेंसी आयी है. लगभग तीन हजार छात्राें से उसने इस बहाली के नाम पर तीन-तीन सौ रुपये ठग लिए.
छात्रों ने बताया कि पैसे जाम करने की अंतिम तिथि 10 मार्च थी. इस डेट के बाद फॉर्म जमा करने वालों से पांच सौ से एक हजार रुपये तक लिए गये. फॉर्म विक्रेता छात्रों से निश्चित जॉब मिलने का आश्वासन देता था.
गुमटी को जलाया, फॉर्म विक्रेता को खोजने भीखनपुर भी गये : आक्रोशित छात्र तिलकामांझी से चले तो बड़ी पोस्ट ऑफिस के पास स्थित उस फॉर्म विक्रेता की गुमटी में आग लगा दी जहां उन्होंने जॉब मिलने के नाम पर पैसे दिए थे. कुछ देर तक वहां हंगामा करने के बाद वे फॉर्म विक्रेता की खोज में भीखनपुर की तरफ भी गये पर फॉर्म विक्रेता उन्हें नहीं मिला.