नाथनगर : शाहजादपुर पंचायत के अमरी विशनपुर दियरा में सड़क निर्माण में हो रहे विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले रहा है. रविवार को विशनपुर होकर बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना में रन्नुचक व शाहपुर के किसानों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक देने से, दो पक्षो में जमकर बहस हुई, और दो फाइरिंग की भी बात सामने आयी है.
Advertisement
सड़क विवाद में दोनों पक्ष आमने सामने
नाथनगर : शाहजादपुर पंचायत के अमरी विशनपुर दियरा में सड़क निर्माण में हो रहे विवाद खूनी संघर्ष का रूप ले रहा है. रविवार को विशनपुर होकर बन रही प्रधानमंत्री सड़क योजना में रन्नुचक व शाहपुर के किसानों ने सड़क निर्माण कार्य को रोक देने से, दो पक्षो में जमकर बहस हुई, और दो फाइरिंग की […]
रन्नुचक के किसान गौरीशंकर राय, चितरंजन राय, जयप्रकाश राय, सुभाष राय आदि ने बताया की विशनपुर के ग्रामीणों ने जबरन हमलोगों के खेत होकर सड़क निर्माण कार्य शुरू कर दिया है. खेतों की मिट्टी जेसीबी से काट कर सड़क निर्माण में लगाया जा रहा है. खेतों में लगी फसल को भी नष्ट किया जा रहा है. विरोध करने पर विशनपुर के लगभग सौ की संख्या में ग्रामीण आये और जबरन सड़क बनाने को उतारू हो गये. उनलोगों ने दाे फायरिंग कर दी.
रन्नुचक के किसानों ने बताया की लगभग डेढ़ सौ एकड़ जमीन हमलोगों की अमरी विशनपुर दियारा इलाका में है. हमारे खेत होकर रास्ता बनाने से काफी फसल का नुकसान हो रहा है. कुछ महीने पहले एसडीओ व स्थानीय प्रशासन व जनप्रतिनिधि ने मिलकर जमीन की मापी करायी थी. और सड़क बनने का नक्सा बनाया था. वर्तमान में नक्सा के हिसाब से सड़क निर्माण नहीं हो रहा है. विशनपुर के ग्रामीणों का कहना है कि हमारे गांव में सड़क, बिजली व पानी नहीं है. जब प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत हमलोगों को सुविधा मिल रही है तो शाहपुर और रन्नुचक के लोगों में नाखुशी है.
फाइरिंग की बात गलत है. हमलोग किसी की निजी जमीन होकर सड़क नही बनवा रहे हैं. जो प्रशासन के द्वारा नक्सा तैयार किया गया है, उसी के अधार पर सड़क निर्माण हो रहा है. विशनपुर के किसान अनिल मंडल, मिथुन मंडल, शंकर मंडल, अशोक मंडल ने बताया कि सड़क के इस पार रन्नुचक और उस पार शाहपुर गांव वालों का जमीन है. दोनों गांव वाले सड़क निर्माण कार्य को दोनों तरफ से बाधित कर रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement