27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विस्फोट से दहला दीप प्रभा, बचे छह सौ दर्शक

भागलपुर: दीप प्रभा सिनेमा हॉल सोमवार रात करीब सवा आठ बजे अचानक विस्फोट से दहल उठा. अपराधियों ने हॉल परिसर में दो बम फोड़े. बम हॉल को टॉगरेट कर फेंका गया, जो हॉल की पश्चिमी दीवार पर लगी. इससे हॉल के भीतर सिनेमा देख रहे करीब छह सौ दर्शकों के बीच भगदड़ मच गयी. विस्फोट […]

भागलपुर: दीप प्रभा सिनेमा हॉल सोमवार रात करीब सवा आठ बजे अचानक विस्फोट से दहल उठा. अपराधियों ने हॉल परिसर में दो बम फोड़े. बम हॉल को टॉगरेट कर फेंका गया, जो हॉल की पश्चिमी दीवार पर लगी.

इससे हॉल के भीतर सिनेमा देख रहे करीब छह सौ दर्शकों के बीच भगदड़ मच गयी. विस्फोट इतना जोरदार था कि हॉल के भीतर बैठे दर्शक शो को बीच में ही छोड़ कर इधर-उधर भागने लगे. इवनिंग शो (शाम 5.30 से रात 8.30 तक) के दौरान यह विस्फोट हुआ. विस्फोट में एक युवक के आंशिक रूप से घायल होने की सूचना है. वह चोरी छिपे कहीं इलाज करा रहा है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. विस्फोट की सूचना मिलते ही आदमपुर थाने के एएसआइ अवधेश सिंह सदल-बल मौके पर पहुंचे और मामले की छानबीन की.

माणिक सरकार रोड की ओर से फेंका बम : हॉल के गार्ड धरणीधर सिंह ने बताया कि बम माणिक सरकार रोड की ओर से फेंका गया. विस्फोट के समय वे कुछ ही दूरी पर ड्यूटी कर रहे थे. एक विस्फोट के क्षण भर बाद ही दूसरा विस्फोट हुआ. इससे हॉल में लगा ट्यूब फूट गया और दीवार पर विस्फोट के निशान बन गये. इसके बाद लोग भीतर से निकल कर भागने लगे.

बाइक सवार ने फेंका बम : घटना के एक प्रत्यक्षदर्शी युवक ने बताया कि विस्फोट के समय वे ओपन यूरिनल में पेशाब कर रहे थे. तभी विस्फोट हुआ. एक बम दीवार पर मारा गया, जबकि दूसरा आंगन में फोड़ा गया. विस्फोट के बाद सफेद बाइक पर दो युवक तेजी से वहां से भाग गये.

दीप प्रभा में बम विस्फोट नहीं हुआ है. टिकट कालाबाजारी के कारण किसी ने हॉल में पटाखा छोड़ा है. पुलिस ऐसे युवकों की पहचान में जुट गयी है. दो दिन पूर्व भी हॉल में ब्लैक टिकटिंग को लेकर मारपीट हुई थी.

राजेश कुमार, एसएसपी

बाहर दीवार पर किसी ने दो बम विस्फोट किया. इसमें कोई घायल नहीं हुआ है. विस्फोट के बाद शो देख रहे लोग बाहर निकल कर भागने लगे. हॉल में पांच गार्ड सुरक्षा में तैनात थे.

प्रेम निधि, मैनेजर, दीप प्रभा सिनेमा हॉल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें