चंदन के रिश्तेदार ने तिलकामांझी थाना में चोरी की सूचना दी. चंदन अपने परिवार के साथ 16 मार्च को वापस लौटा, तो देखा कि लाखों रुपये की चोरी उसके किराये के मकान से हुई है.
Advertisement
तिलकामांझी में लाखों का सामान उड़ाया
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग हनुमान गली के चंदन कुमार के घर भीषण चोरी की घटना हुई. चंदन ने कहा है कि चाचा की मृत्यु होने पर वह अपने परिवार के साथ पूर्णिया स्थित अपने पैतृक गांव गये थे. 14 मार्च को चंदन को फोन पर सूचना दी गयी कि हनुमान गली स्थित […]
भागलपुर : तिलकामांझी थाना क्षेत्र के लालबाग हनुमान गली के चंदन कुमार के घर भीषण चोरी की घटना हुई. चंदन ने कहा है कि चाचा की मृत्यु होने पर वह अपने परिवार के साथ पूर्णिया स्थित अपने पैतृक गांव गये थे. 14 मार्च को चंदन को फोन पर सूचना दी गयी कि हनुमान गली स्थित उसके किराये के मकान में चोरी हो गयी है.
कीमती सामान उड़ा ले गये चोर
चोरों ने चंदन के घर से काफी मात्रा में आभूषण की चोरी की. सोने के आभूषण में नेकलेस, चूड़ी, बाली, टॉप्स, चेन, अंगूठी, दो मंगलसूत्र, सरस्वती का चित्र बना लॉकेट, चांद बना लॉकेट, सोना का प्रतीक, नथ सेट, टीका सेट और बेसर शामिल है. चांदी के आभूषण में नेकलेस सेट, पायल, सिंदूर का कीया, मठिया, बिस्कुट, पुराना सिक्का, बिछिया, पान व सुपारी, कजरौटी और झुनझुना शामिल था. इसके अलावा पांच रुपये के नोट की दो गड्डी, दो रुपये के नोट की दो गड्डी, एक रुपये की एक गड्डी और 10 रुपये का 111 सिक्का चोर ले गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement