शाहकुंड : शाहकुंड थाना क्षेत्र के बेरांय गांव के इंदिरा आवास लाभुक मनोज मंडल के झोला से उचक्कों ने गुरुवार को शाहकुंड बाजार में 20 हजार रुपये उड़ा लिये. मनोज मंडल ने बताया कि उसने मुख्य बाजार स्थित ग्रामीण बैंक की शाखा से इंदिरा आवास की 20 हजार रुपये की निकासी की थी. रुपये झोला में रख कर घर जा रहा था.
बाजार में एक जगह उसने झोला में पैसे की जांच की, तो पैसे के बदले उसमें कागज के बंडल थे. यह देख उसका होश उड़ गया. उसने इसकी सूचना शाहकुंड थानाध्यक्ष को दी. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने ग्रामीण बैंक की शाखा में सीसीटीवी फुटेज की जांच की. बता दें कि शाहकुंड बाजार में पूर्व में भी इस तरह की कई घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन एक भी मामले का उद्भेदन नहीं हो पाया है. थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन ने कहा कि छानबीन की जा रही है.