कहलगांव : गत 11 मार्च से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकलीं छात्राओं के चेहरे पर परीक्षा का तनाव नहीं था. सबने कहा अबकी होली जम कर मनायेंगे. छात्राओं ने अपने अिभभावकों के साथ शहर में चाट-पकौड़े, छोले-भटोरे, चाउमिन, मिठाई आिद खाये. शाम की ट्रेन […]
कहलगांव : गत 11 मार्च से शुरू हुई मैट्रिक की परीक्षा गुरुवार को संपन्न हो गयी. परीक्षा देकर केंद्रों से बाहर निकलीं छात्राओं के चेहरे पर परीक्षा का तनाव नहीं था. सबने कहा अबकी होली जम कर मनायेंगे. छात्राओं ने अपने अिभभावकों के साथ शहर में चाट-पकौड़े, छोले-भटोरे, चाउमिन, मिठाई आिद खाये. शाम की ट्रेन में काफी भीड़ देखी गयी.
कहलगांव के छह केंद्रों पर अनुमंडल की 6090 छात्राएं परीक्षा में शामिल हुईं. शारदा पाठशाला, सरसहाय बालिका उच्च विधयालय, गणपत सिंह उच्च विद्यालय, गांगुली मध्य विद्यालय, एसएसवी कॉलेज, ब्रजेश वर्मा कॉलेज में परीक्षा केंद्र थे.
अंतिम पेपर की परीक्षा देकर निकली घोघा की सृष्टि कुमारी ने कहा कि परीक्षा अच्छी गयी है. चाट–पकौड़े की दुकान के बाहर पीरपैंती की छात्रा ममता कुमारी, शेरमारी की निकिता कुमारी व कोमल कुमारी ने कहा हम लोग कल घर जायेंगे. परीक्षा अच्छी गयी है. पकड़तल्ला गांव की चंदा कुमारी कहती है काफी टेंशन में थी. परीक्षा अच्छी गयी है. पहले जमकर होली मनाऊंगी, फिर नानी के घर घूमने जाऊंगी. शहर की ही शबनम ने कहा परीक्षा का टेंशन अब खत्म हो गया है. परीक्षा अच्छी गयी है.