27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घटिया सड़क निर्माण का आरोप, काम रोका

गोराडीह : प्रखंड के डंडाबाजार के लोगों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से गरहोतिया से कासिमपुर वाया फाजिलपुर तक बन रही सड़क पर रोक लगा दी. ग्रामीण घटिया दर्जे का काम कराने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगायी जा रही है. सड़क के […]

गोराडीह : प्रखंड के डंडाबाजार के लोगों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से गरहोतिया से कासिमपुर वाया फाजिलपुर तक बन रही सड़क पर रोक लगा दी. ग्रामीण घटिया दर्जे का काम कराने का आरोप लगा रहे थे. ग्रामीणों का आरोप था कि सड़क निर्माण में घटिया सामग्री लगायी जा रही है. सड़क के दोनों किनारे पर लगायी जा रही ईंट काफी घटिया है. सीमेंट व बालू का मिश्रण मानक के अनुसार नहीं दिया जा रहा है.

जहां पर निर्माण कार्य हो चुका है वहां भी पानी नहीं दिया जाता है. ग्रामीणों का कहना था कि अगर इस तरह काम कराया गया तो निर्माण के साथ ही सड़क टूटने लगेगी. लोगों ने निर्माण कार्य रोकने की जानकारी डीएम व विभाग के अधिकारियों को भी दी. करीब तीन घंटे बाद सहायक अभियंता धरीक्षण राम व कनीय अभियंता शंभू कुमार मौके पर पहुंचे और निर्माण कार्य की जांच की. उन्होंने कहा कि अब मानक के अनुसार काम होगा.

इसके बाद ग्रामीण शांत हुये और काम शुरू होने दिया. ग्रामीणी राजेश कुमार राणा ने बताया कि घटिया निर्माण की शिकायत कई बार की गयी थी, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. बाध्य होेकर काम पर रोक लगाना पड़ा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें