23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21 तक काम नहीं करेंगे अधिवक्ता

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दिया सात दिनों का अल्टीमेट, कहा नवगछिया के अधिवक्ताओं में प्रमोद राय की हत्या से आक्रोश नवगछिया : अधिवक्ता प्रमोद राय की मंगलवार को सरे शाम गोली मार कर हत्या किये जाने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है. इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने 21 मार्च तक खुद […]

हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को दिया सात दिनों का अल्टीमेट, कहा

नवगछिया के अधिवक्ताओं में प्रमोद राय की हत्या से आक्रोश
नवगछिया : अधिवक्ता प्रमोद राय की मंगलवार को सरे शाम गोली मार कर हत्या किये जाने से अधिवक्ताओं में आक्रोश है. इस घटना के विरोध में अधिवक्ताओं ने 21 मार्च तक खुद को न्यायिक कार्यों से अलग रखने का निर्णय लिया है. साथ ही पुलिस को हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए सात दिनों अल्टीमेट दिया है. इस अवधि में गिरफ्तारी नहीं होने पर अधिवक्ताओं ने सड़क पर उतरने की चेतावनी दी है.
अधिवक्ताओं ने प्रमोद राय की हत्या के पीछे ऊंचे राजनीतिक षडयंत्र की आशंका जताते हुए मामले की जांच एसआइटी से कराने और फिर सीबीआइ से अनुसंधान कराने की मांग राज्य सरकार से की है. इसके अलावा नवगछिया में एक आइपीएस अधिकारीो को प्रतिनियुक्त करने की मांग की है. घोषणा के अनुसार अधिवक्ता बुधवार को न्यायिक कार्य से अलग रहे. दोपहर 12 बजे अधिवक्ताओं ने एक बैठक कर हत्यारों को गिरफ्तार करने की मांग की तथा घटना के विरोध में आंदोलन की रणनीति बनायी.
दी गयी श्रद्धांजलि : दो बजे बार एसोसिएशन नवगछिया के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्रा की अध्यक्षता में शोक सभा कर दो मिनट का मौन रखा गया और दिवांगत अधिवक्ता को श्रद्धांजलि दी गयी. शोक सभा में पटना बार कांउसिल के उपाध्यक्ष प्रेमनाथ ओझा भी थे. मौके पर कहा गया कि अधिवक्ता की हत्या लोक तंत्र में कानून व्यवस्था पर चोट पहुंचाने से कम नहीं है. शोक सभा के बाद अधिवक्ताओं के एक शिष्टमंडल ने नवगछिया के एसडीओ राघवेंद्र सिंह से मिलकर उन्हें नौ सूत्री मांग पत्र सौंपा. शोक सभा में महासचिव जयनारायण यादव, वरीय अधिवक्ता योगेंद्र यादव अधिवक्ता आदि मौजूद थे.
परिजनों को मिलेगा एक लाख का मुआवजा : अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष सुरेंद्र नारायण मिश्र ने अधिवक्ता संघ की ओर से दिवंगत प्रमोद राय के परिजनों को एक लाख रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की. अधिवक्ताओं ने सुरक्षा के मद्देनजर अधिवक्ता भवन में सीसीटीवी कैमरा लगाने की भी मांग की.
राज्य भर के अधिवक्ता आज रहेंगे सांकेतिक हड़ताल पर : बिहार बार कांउसिल पटना के उपाध्यक्ष प्रेमनाथ ओझा ने कहा कि बिहार में अधिवक्ता सुरक्षित नहीं हैं. प्रमोद बाबू से छह वर्षों से मेरा घनिष्ठ संबंध था. उन्होंने कहा कि गुरुवार को पूरे बिहार में अधिवक्ता सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे. हम लोग एकजुट होकर इस आंदोलन को आगे बढ़ायेंगे. एसपी इस बात का हिसाब दे कि हमारे भाई की हत्या किसने की है. उन्होंने कहा कि सासाराम, भभुआ आरा, पटना हाइ कोर्ट, गोगरी, खगड़िया, पूर्णियां, मनिहारी, कहलगांव, बांका व भागलपुर के अधिवक्ता संघों ने इस घटना की निंदा की है.
नवगछिया में अब तक छह अधिवक्ताओं की हो चुकी है हत्या : श्री ओझा ने कहा कि नवगछिया में अब तक छह अधिवक्ताओं की हत्या हो चुकी है. इसके अलावा बेगूसराय, अररिया, आरा में भी अधिवक्ताओं की हत्या हो चुकी है. सत्येंद्र नारायण चौधरी ने कहा कि ईमानदारी से काम करने पर अधिवक्ताओं पर जानलेवा हमले हो रहे हैं. सरकार हत्या कांड की निष्पक्ष जांच एसआइटी व सीबीआइ से कराये. सदानंद सनगही ने कहा कि प्रेामद बाबू खुद भी हंसते थे और दूसरों को भी हंसाते थे. लोक तंत्र में सबको चुनाव लड़ने का अधिकार है. प्रमोद बाबू ने अपनी पत्नी को जिला परिषद सीट का उम्मीदवार बना कर कोई गुनाह नहीं किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें