भागलपुर : दीपावली-छठ के बाद अब बाहर से होली में अपने घर लौटनेवाले लोगों को आनंद विहार, सूरत, दादर एक्सप्रेस में टिकट कन्फर्म तो दूर वेटिंग भी नहीं मिल रहा है. अपने घर आने के लिए इन ट्रेनों में लोग वीआइपी कोटा के जुगाड़ में लग गये हैं. भागलपुर आने वाले लोग दिल्ली से ही […]
भागलपुर : दीपावली-छठ के बाद अब बाहर से होली में अपने घर लौटनेवाले लोगों को आनंद विहार, सूरत, दादर एक्सप्रेस में टिकट कन्फर्म तो दूर वेटिंग भी नहीं मिल रहा है. अपने घर आने के लिए इन ट्रेनों में लोग वीआइपी कोटा के जुगाड़ में लग गये हैं. भागलपुर आने वाले लोग दिल्ली से ही अपने रिश्तेदारों के सहारे राजनीतिक पार्टी के बड़े नेताओं से उनके कोटा में से एक भी सीट आरक्षित कराने की जुगाड़ लगा रहे हैं.
एक सप्ताह बचे हैं होली में और भागलपुर के लोगों की संख्या इन ट्रेनों में अधिक है. भागलपुर के सांसद, गोड्डा के सांसद के पास तो वीआइपी कोटा के लिए फोन पर फोन आ रहा हैं. कुछ लोग विधायक से भी आरक्षण का अनुरोध कर रहे हैं.
राजधानी एक्सप्रेस में भी टिकट मिले,कर रहे प्रयास : कुछ लोग दिल्ली से नवगछिया के रास्ते आनेवाली दिल्ली-राजधानी एक्सप्रेस में टिकट लेने की कोशिश मेें लगे हैं. लोग अधिक किराया की भी परवाह नहीं कर रहे हैं.
होली के बाद जानेवाली ट्रेनों में होगी मारामारी : होली के बाद तो अपने घर से फिर बाहर जानेवाले लोगाें को कन्फर्म टिकट लेने में परेशानी होगी. होली के बाद इन ट्रेनों खासकर विक्रमशिला एक्सप्रेस और गरीब रथ में सीट नहीं मिल पायेगी. अभी भागलपुर से जाने वाली ट्रेनों में सीट के लिए मारामारी नहीं है. रिजर्वेंशन कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि अभी दिल्ली से भागलपुर आनेवाली विक्रमशिला, सूरत, दादर और गरीब रथ में सीट है ही नहीं.