तीन गुटों ने किया नामांकन
Advertisement
चुनाव. पुलिस मेंस एसोसिएशन का चुनाव 18 को
तीन गुटों ने किया नामांकन पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में तीन गुटों के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. प्रत्येक गुट के अध्यक्ष व मंत्री के अलावा 21 डेलीगेट सदस्यों ने भी नामांकन कराया. लगभग 1600 हवलदार व सिपाही करेंगे मतदान भागलपुर : पुलिस मेंस एसाेसिएशन चुनाव 18 मार्च को होना […]
पुलिस मेंस एसोसिएशन चुनाव के लिए मंगलवार को पुलिस लाइन में तीन गुटों के प्रत्याशियों ने नामांकन कराया. प्रत्येक गुट के अध्यक्ष व मंत्री के अलावा 21 डेलीगेट सदस्यों ने भी नामांकन कराया.
लगभग 1600 हवलदार व सिपाही करेंगे मतदान
भागलपुर : पुलिस मेंस एसाेसिएशन चुनाव 18 मार्च को होना है. मुख्य चुनाव प्रभारी पदाधिकारी नीरज कुमार सिंह ने सभी प्रत्याशियों का नामांकन फाॅर्म जमा लिया. उन्होंने बताया कि 16 मार्च को नाम वापस लिये जायेंगे. 17 मार्च को नामांकन फाॅर्म का स्क्रुटनी व मतदान पत्र तैयार होगा. 18 मार्च को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान होगा. इसके लिए चुनाव प्रभारी ने जिलाधिकारी को मतदान केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था के लिए बल और दंडाधिकारी तैनात कराने की मांग की है.
कराया नामांकन
पहले गुट में अध्यक्ष पद के लिए सुरेंद्र कुमार यादव व मंत्री के लिए भोला सिंह ने नामांकन कराया. इसके अलावा इस गुट के डेलिगेट के कोषाध्यक्ष पद के लिए हवलदार शंकर प्रसाद रोशन, प्रथम उपसभापति के लिए अकील खां , द्वितीय के लिए कृष्ण बिहारी दुबे, संयुक्त मंत्री के लिए राकेश कुमार व राजीव कुमार और केंद्रीय सदस्य के लिए बृजनंदन बेसरा ने नामांकन कराया.
दूसरे गुट के अध्यक्ष के लिए दशरथ यादव व मंत्री पद के लिए सत्येंद्र पासवान ने नामांकन कराया. तीसरे गुट में अध्यक्ष पद के लिए रंजीत यादव व मंत्री पद के लिए पीयुष पासवान ने नामांकन कराया. वहीं एक निर्दलीय प्रत्याशी अर्जुन पासवान ने मंत्री पद के लिए नामांकन कराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement