भागलपुर : होली के रंग से इस बार भागलपुर छह दिनों तक सराबोर रहेगा. इसका कारण है कि 18 से लेकर 23 मार्च तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. इसमें कहीं फूल की होली खेली जायेगी तो कहीं उत्सव मनाया जायेगा. साथ ही साहित्य गोष्ठी तो कहीं लजीज व्यंजन व गीत-संगीत का कार्यक्रम होगा.
Advertisement
शहर में छह दिनों तक रहेगी होली की धूम
भागलपुर : होली के रंग से इस बार भागलपुर छह दिनों तक सराबोर रहेगा. इसका कारण है कि 18 से लेकर 23 मार्च तक लगातार जिले के विभिन्न स्थानों पर विविध आयोजन होंगे. इसमें कहीं फूल की होली खेली जायेगी तो कहीं उत्सव मनाया जायेगा. साथ ही साहित्य गोष्ठी तो कहीं लजीज व्यंजन व गीत-संगीत […]
18 से तीन दिवसीय श्याम वसंत महोत्सव: प्राचीन खाटू श्याम मंदिर चुनिहारी टोला में 18 से 20 मार्च तक 45 वां श्री श्याम वसंत महोत्सव होगा. इसमें पहले दिन 18 मार्च को शाम पांच बजे राणी सती मंदिर से विशाल शोभा यात्रा निकाली जायेगी. मीडिया प्रभारी विनोद शर्मा ने बताया 19 एवं 20 मार्च को भजन एवं पूजन कार्यक्रम होगा. 19 मार्च को रात्रि नौ बजे श्याम की पवित्र ज्योति प्रज्वलित होगी. भजन संध्या में देश के नामचीन एवं स्थानीय कलाकार भजन गायेंगे. 20 मार्च को सवामनी भोग व बाबा श्याम का भंडारा होगा. शाम को फूल व गुलाल की होली होगी.
19 को शुरू होगा फाल्गुनोत्सव
श्री श्याम भक्त मंडल की ओर से 19 एवं 20 मार्च को मंदरोजा स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर भवन में फाल्गुनोत्सव होगा. 19 मार्च को प्रात: सात बजे गोशाला से इंद्रधनुषीय निशान शोभायात्रा निकाली जायेगी. शोभायात्रा में 5000 से अधिक श्यामभक्त शामिल होंगे. शाम को भजन कार्यक्रम में कोलकाता की लता सिंह एवं सूरज शर्मा अपनी कला बिखेरेंगे. यह कार्यक्रम 20 मार्च के रात्रि नौ बजे तक लगातार चलेगा. 20 मार्च को ही दोपहर एक बजे सवामणी भंडारा होगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement