31.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शराब दुकान पर मारपीट

पुलिस के आने से पहले भाग खड़े हुए नशेड़ीभागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा नारी सिन्हा रोड (गिरिजाघर के सामने) स्थित शराब की दुकान में शनिवार की शाम शराबियों ने उत्पात मचाया. वे शराब के नशे में इस कदर भिड़ गये मानो एक दूसरे की जान ले लेंगे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. […]

पुलिस के आने से पहले भाग खड़े हुए नशेड़ी
भागलपुर : आदमपुर थाना क्षेत्र के राधा नारी सिन्हा रोड (गिरिजाघर के सामने) स्थित शराब की दुकान में शनिवार की शाम शराबियों ने उत्पात मचाया. वे शराब के नशे में इस कदर भिड़ गये मानो एक दूसरे की जान ले लेंगे.

इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. आदमपुर पुलिस के पहुंचने से पहले ही शराबी भाग खड़े हुए. स्थानीय लोगों का आरोप है कि यहां शराब पिलाने का लाइसेंस आखिर कैसे व किस परिस्थिति में दे दिया गया, जबकि यहां शराब बेचने का भी लाइसेंस नहीं दिया जा सकता.

डीएम से लगा चुके हैं गुहार

शराबियों के रोज-रोज के उत्पात से आजिज होकर स्थानीय लोगों ने जिलाधिकारी के जनता दरबार में आवेदन दिया था. दिये गये आवेदन में लोगों ने कहा है कि (मां तारा) एक शराब की दुकान कुछ दिन पूर्व खोली गयी है. वहां जाने के लिए चार फीट चौड़ी सड़क है, जबकि यह घनी आबादी वाला क्षेत्र है.

कई डाक्टर भी इस गली से होते हुए अपने घर जाते हैं. यहां शराब दुकान खुलने से लोग असुरक्षित महसूस करते हैं. महिलाओं को जीना हराम हो गया है. आवेदन देने वालों में शिक्षाविद शीला चौधरी, ममता शर्मा, रघुवीर मंडल, आशीष कुमार, नशर जी, अजय कुमार, अविनाश कुमार, डॉ कौशल किशोर, उमा चौधरी आदि हैं.

कलाली का नजारा दिखा

गांव में बुजुर्गो से सुना था कि कलाली में दारू पीकर लोग एक दूसरे से मारपीट व गाली गलौज करते हैं. ऐसा नजारा पहली बार दिखा. स्थानीय एक दुकानदार ने प्रभात खबर को बताया कि उनके यहां अब ग्राहकों की संख्या नगण्य हो गयी है.

पहले जब शराब की दुकान नहीं थी तो यहां महिलाएं खरीदारी के लिए आती थी लेकिन अब महिलाएं तो दूर पुरुष भी नहीं फटकते. एक अन्य दुकानदार ने बताया कि लोग आते हैं और शराब की दुकान के बारे में पूछते हैं. कहां है शराब की दुकान, किस गली में है, वहां पीने की भी व्यवस्था है. क्या कुछ खाने को (चखना) मिल जायेगा!

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें