दूसरी पाली में सभी परीक्षार्थी को शांतिपूर्वक केंद्र से बाहर निकालने में लगे थे. तभी उनकी नजर आठ दस युवकों पर गयी जो केंद्र पर बाइक लगानेवाले परीक्षार्थियों से जबरन वसूली कर रहे थे. ये लोग बाहर में बाइक लगाने वालों से पांच-पांच सौ रुपये बाइक लगाने के एवज में मांग रहे थे. इस पर कुछ लोगों के साथ इन युवकों की कहासुनी होने लगी, तो वे मौके पर पहुंच गये और पैसा लेने का विरोध किया. विरोध करने के कारण आठ दस युवकों ने उनके साथ मारपीट की और एक ने उनका राइफल छीन लिया. उनके साथ मारपीट करते देख केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात साथी पुलिस जब दौड़े, तो राइफल जमीन पर पटक कर भाग निकले. जमीन पर पटनके के कारण उनकी राइफल का बट टूट गया. मारपीट करने से उनके मुंह का दांत टूट गया और चेहरा भी सूज गया है.
इसकी शिकायत जब बरारी थाने को की, तो पुलिस सेंटर पर पहुंची और युवकों को खोजने लगी. इसके बाद बरारी पुलिस उन्हें लेकर घटना में शामिल लड़कों को पकड़ने के लिए खिरनी घाट की तरफ जा रही थी, तभी घटना में शामिल विक्की कुमार नामक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य युवकों को तलाश कर रही है.