35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमगार्ड ने वसूली से रोका तो पीटा, तोड़ी राइफल

बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट स्थित नवस्थापित जिला स्कूल सेंटर पर सोमवार को कुछ शरारती युवकों ने होमगार्ड की पिटाई की और विरोध करने पर राइफल छीन जमीन पर पटक कर तोड़ डाला. इस सबंध में बरारी पुलिस ने विक्की व गंगेश मिश्रा नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित होमगार्ड के […]

बरारी थाना क्षेत्र के खिरनी घाट स्थित नवस्थापित जिला स्कूल सेंटर पर सोमवार को कुछ शरारती युवकों ने होमगार्ड की पिटाई की और विरोध करने पर राइफल छीन जमीन पर पटक कर तोड़ डाला. इस सबंध में बरारी पुलिस ने विक्की व गंगेश मिश्रा नामक एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़ित होमगार्ड के लिखित बयान पर बरारी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया. पुलिस घटना में शामिल अन्य आराेपियों की तलाश कर रही है.
भागलपुर : नवस्थापित जिला स्कूल सेंटर पर सोमवार को कुछ शरारती युवकों ने होमगार्ड की पिटाई की और विरोध करने पर राइफल छीन जमीन पर पटक कर तोड़ डाला. बरारी थाने में होमगार्ड विपिन कुमार चौधरी ने बताया कि वह जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार नवस्थापित जिला स्कूल केंद्र पर सुरक्षा व्यवस्था में तैनात थे.

दूसरी पाली में सभी परीक्षार्थी को शांतिपूर्वक केंद्र से बाहर निकालने में लगे थे. तभी उनकी नजर आठ दस युवकों पर गयी जो केंद्र पर बाइक लगानेवाले परीक्षार्थियों से जबरन वसूली कर रहे थे. ये लोग बाहर में बाइक लगाने वालों से पांच-पांच सौ रुपये बाइक लगाने के एवज में मांग रहे थे. इस पर कुछ लोगों के साथ इन युवकों की कहासुनी होने लगी, तो वे मौके पर पहुंच गये और पैसा लेने का विरोध किया. विरोध करने के कारण आठ दस युवकों ने उनके साथ मारपीट की और एक ने उनका राइफल छीन लिया. उनके साथ मारपीट करते देख केंद्र पर ड्यूटी पर तैनात साथी पुलिस जब दौड़े, तो राइफल जमीन पर पटक कर भाग निकले. जमीन पर पटनके के कारण उनकी राइफल का बट टूट गया. मारपीट करने से उनके मुंह का दांत टूट गया और चेहरा भी सूज गया है.

इसकी शिकायत जब बरारी थाने को की, तो पुलिस सेंटर पर पहुंची और युवकों को खोजने लगी. इसके बाद बरारी पुलिस उन्हें लेकर घटना में शामिल लड़कों को पकड़ने के लिए खिरनी घाट की तरफ जा रही थी, तभी घटना में शामिल विक्की कुमार नामक युवक पुलिस को देख कर भागने लगा. इसके बाद पुलिस ने उसे पकड़ लिया. बरारी थानाध्यक्ष केके अकेला ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस घटना में शामिल अन्य युवकों को तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें