भागलपुर: जिला स्वर्णकार संघ के तहत सोमवार को जिले के स्वर्णकारों ने 12वें दिन उत्पाद शुल्क के विरोध में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का अरथी जुलूस निकाला, जो सोनापट्टी से शुरू होकर वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक होते हुए सोनापट्टी में पूरा हुआ. इससे पहले दिनभर 21 स्वर्णकार भूख हड़ताल पर रहे […]
भागलपुर: जिला स्वर्णकार संघ के तहत सोमवार को जिले के स्वर्णकारों ने 12वें दिन उत्पाद शुल्क के विरोध में केंद्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली का अरथी जुलूस निकाला, जो सोनापट्टी से शुरू होकर वेराइटी चौक, खलीफाबाग चौक, कोतवाली चौक, स्टेशन चौक होते हुए सोनापट्टी में पूरा हुआ.
इससे पहले दिनभर 21 स्वर्णकार भूख हड़ताल पर रहे और सभी दुकानदारों ने अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. शाम को पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष डॉ शंभु दयाल खेतान ने स्वर्णकारों को जूस पिलाकर भूख हड़ताल तुड़वाया.
इसी दौरान सांसद बुलो मंडल की ओर से संसद में उठाये गये उनके मुद्दे पर सभी स्वर्णकारों ने एक स्वर में उन्हें धन्यवाद दिया.
स्वर्णकारों ने कहा कि सांसद के साथ-साथ राष्ट्रीय जनता दल के जिला अध्यक्ष डॉ तिरुपति नाथ यादव का प्रयास भी सराहनीय है. विरोध प्रदर्शन में कार्यवाहक अध्यक्ष पारस नाथ सोनी, कार्यवाहक सचिव विजय साह, अरुण वर्मा, विशाल आनंद, गोपाल वर्मा, मनोज, अंकित कुमार, सुनील, निर्मल, पंकज वर्मा, अनिल कड़ेल, अशोक साह, मनोज साह, अमित कड़ेल, पवन शर्मा, दीपक वर्मा, रविकांत शर्मा आदि शामिल रहे.