भागलपुर : सनोखर थाना क्षेत्र के हुकमा निवासी उमेश यादव की 15 वर्षीया बेटी रीना कुमारी की मौत उपचार के दौरान हो गयी. वह पांच माह की गर्भवती थी. लोक लाज के भय से पिता ने उसे गर्भपात के लिए झोला छाप चिकित्सक के क्लिनिक में भरती कराया था.
उमेश यादव ने बताया उसे पहले सन्हौला हटिया स्थित एक डॉक्टर के यहां ले गये. उक्त डॉक्टर ने उसे सबौर के एक प्राइवेट क्लिनिक में भेज दिया. पुलिस ने सूचना मिलते ही शव को कब्जे में किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.