भागलपुर : बांका के धोरैया प्रखंड के चन्दडीह दुर्गा मंदिर के प्रागंण में सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा ज्ञान यज्ञ गुरुवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारंभ हुआ. कथा के प्रथम दिन कथा व्यास परमहंस स्वामी आगमानंद जी महाराज ने श्रोताओं के बीच कहा कि भगवान का नाम सर्वश्रेष्ठ साधन है और भक्ति, भक्त भगवन्त की कथा भागवत है. इससे जीवन उद्धार हो जाता है. भागवत कथा का श्रवण भगवान भी किया करते थे. मनुष्य को अपने जीवन काल में भागवत कथा का श्रवण करना चाहिए. वहीं प्रेम शंकर भारती ने मानस में भगवन्नाम की महिमा की चर्चा विस्तार से की.
स्वामीजी कथा के दौरान बीच-बीच में कलाकारों द्वारा झांकी भी प्रस्तुत की गयी. गायन कलाकार माधव, पवन, राजू, रवीश, रमेश, बलवीर के भक्ति संगीत से श्रोतागण झूमने पर मजबूर हो गये. वहीं सुबह में योगाचार्य विनोद विश्वास द्वारा लोगों को योग की जानकारी दी जा रही है. चन्दडीह गांव में लगातार सात दिनों तक भक्ति की गंगा बहेगी. स्वामी जी की अमृत वाणी सुनने के लिए अन्य जिलों से भी श्रोतागण का पहुंचना प्रारंभ हो चुका है. शिव शक्ति योग पीठ नवगछिया भागलपुर के सेवा दल श्रोताओं की सेवा में लगे हैं. मां आध्यात्मिक ज्ञान समिति दुर्गा चन्दडीह के सदस्यों द्वारा श्रोतागण दूर दराज से आए हुए साधु संत की सेवा की जा रही है.