चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन परचे दाखिल किये. नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए िवशेष चौकसी की व्यवस्था की गयी थी.
Advertisement
पीरपैंती जिप सीट पर छह उम्मीदवारों ने परचा भरा
चौथे चरण के पंचायत चुनाव को लेकर उम्मीदवारों ने नामांकन परचे दाखिल किये. नामांकन के दौरान उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए िवशेष चौकसी की व्यवस्था की गयी थी. कहलगांव : चौथे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव में अनुमंडल स्थित पीरपैंती प्रखंड के जिला परिषद सीट से प्रथम दिन शुक्रवार को कुल तीन […]
कहलगांव : चौथे चरण में होनेवाले पंचायत चुनाव में अनुमंडल स्थित पीरपैंती प्रखंड के जिला परिषद सीट से प्रथम दिन शुक्रवार को कुल तीन उम्मीदवारों ने नामांकन परचे दाखिल किये. पीरपैंती दक्षिणी – 28 सीट से ईशीपुर गांव के गोपाल सिंह, उपरबंधा गांव के अधिवक्ता प्रवीण पंडित ने परचे दाखिल किये. वहीं पीरपैंती 29 सीट से गोविंदपुर गांव के उपेन्द्र प्रसाद मंडल ले परचा दाखिल किया. कहलगांव अनुमंडल कार्यालय में कहलगांव, पीरपैंती व सन्हौला प्रखंड के कुल 10 सीट के जिला परिषद उम्मीदवार अपना नामांकन का परचा दाखिल करेंगे.
5505 लोगों ने फॉर्म खरीदे
प्रखंड में 5505 उम्मीदवारों ने शुक्रवार को चौथे दिन एनआर फॉर्म खरीदे. पीरपैंती, कहलगांव व सन्हौला प्रखंड के कुल 10 जिला परिषद सीट के लिए शुक्रवार तक 62 उम्मीदवारों ने एनआर फॉर्म खरीदे. कहलगांव प्रखंड स्थित मुखिया पद के लिए 1127, सरपंच के लिए 381, पंसस के लिए 814, ग्रापंस के लिए 2307 व पंच पद के लिए शुक्रवार तक 814 उम्मीदवारों ने एनआर फॉर्म खरीदे. यहां शनिवार से परचा भरना शुरू हो जायेगा.
रंगरा में 189 दावेदारों भरे परचे
रंगरा प्रखंड में पंचायत चुनाव को लेकर चल रहे नामांकन में विभिन्न पदों के लिए शुक्रवार को कुल 189 दावेदारों ने अपनी दावेदारी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर के समक्ष दी. बीडीओ राकेश कुमार ठाकुर ने बताया कि मुखिया पद के लिए 35, सरपंच में 13, पंचायत समिति में 23, वार्ड में 88 एवं पंच में 30 लोगों ने अपनी अपनी देवेदारी दी है. रंगरा प्रखंड प्रमुख मंजु देवी ने सधुवा चापर से मुखिया पद के लिए,
जबकि उनकी पुत्र वधु मोती यादव की पत्नी मनीषा कुमारी ने पंचायत समिति सदस्य पद से अपनी दावेदारी दी है. जिप सदस्य भोला मंडल ने तिनटंगा दक्षिण से मुखिया पद से अपनी दावेदारी दी है. जबकि सहौरा पंचायत से सविता देवी व बनीयां पंचायत से बबीता देवी ने अपनी दावेदारी दी है.
इस्मालपुर में 104 ने भरे परचे
इस्माइलपुर प्रखंड मुख्यालय में चल रहे नामांकन में पंचायत चुनाव के विभिन्न पदों के लिए कुल 104 प्रत्याशियों ने शुक्रवार को बीडीओ श्वेता कुमारी के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया है. बीडीओ ने बताया कि मुखिया में 14, सरपंच में 11, पंचायत समिति में 18, वार्ड सदस्य में 44 एवं पंच में 27 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement