भागलपुर : 14 साल से फरार व 50 हजार का इनामी अपराधी नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल (45 वर्ष) पिता-स्वर्गीय सुंदर मंडल गुरुवार को भागलपुर-नवगछिया पुलिस की छापेमारी व एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से पुलिस के हत्थे चढ़ गया.
Advertisement
50 हजार का इनामी नागाे मंडल गिरफ्तार
भागलपुर : 14 साल से फरार व 50 हजार का इनामी अपराधी नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल (45 वर्ष) पिता-स्वर्गीय सुंदर मंडल गुरुवार को भागलपुर-नवगछिया पुलिस की छापेमारी व एसटीएफ के संयुक्त प्रयास से पुलिस के हत्थे चढ़ गया. इस्माइलपुर व कुरसेला दियारा में रहता था : नागो मंडल 14 सालों से नवगछिया इलाके के […]
इस्माइलपुर व कुरसेला दियारा में रहता था : नागो मंडल 14 सालों से नवगछिया इलाके के इस्माइलपुर व कुरसेला दियारा में बासा बना कर रह रहा था. वहीं से नवगछिया व भागलपुर के विभिन्न थानाें के दियारा क्षेत्र में अपहरण, हत्या, लूट, फिरौती जैसे वारदात को अंजाम दे रहा था.
भागलपुर में वह पीरपैंती, एकचारी, बुद्धुचक आदि थाना क्षेत्र का मोस्ट वांटेड अपराधी है. इन थानों में उसने हत्या, शस्त्र अधिनियम, अपहरण, रंगदारी, फिरौती के लिए अपहरण आदि मामले में 10 से अधिक कांडों को अंजाम दिया है.
50 हजार का…
काफी दिनों से भागलपुर पुलिस उसकी तलाश में थी. अभियान में एसटीएफ के जवान के साथ एकचारी थानाध्यक्ष वरुण कुमार, घोघा थानाध्यक्ष परशुराम सिंह, बुद्धुचक थानाध्यक्ष सुधीर कुमार सिंह सहित नवगछिया के विभिन्न थानों के थानाध्यक्ष शामिल थे. कहलगांव के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि नागेश्वर मंडल उर्फ नागो मंडल की गिरफ्तारी से दियारा क्षेत्र में वर्चस्व की लड़ाई पर विराम लगेगा. साथ ही असामाजिक तत्वों का मनोबल गिरेगा. इस गिरोह के अन्य सदस्यों की पहचान तथा छापामारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement