गोराडीह : गोराडीह बाजार स्थित टाटा इंडिकैश एटीएम में हुई गड़बड़ी से ग्राहकों द्वारा लाखों की निकासी मामले में अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई है. कंपनी के अधिकारी टीम गठन करने की बात बता चुके हैं. एटीएम में सूचना चिपकाये जाने के बाद गुरुवार को भी किसी ने बताये खाते में रकम नही लौटाया है. कंपनी के सामने सबसे बड़ी चुनौती यह है कि किसने कितनी रकम एटीएम से निकाली हैं. एटीएम से निकली परची में उतनी ही रकम अंकित है,
जितनी ग्राहकों के द्वारा डिमांड की गयी थी. किसने कितना पाया है यह तय होने के बाद ही कंपनी के द्वारा कोई ठोस कदम उठाया जा सकता हैं. दो दिन पहले टाटा इंडिकैश कंपनी के एटीएम में गड़बड़ी से कई गुणा रकम एटीएम से उगले जा रहे थे. कई ग्राहकों ने बार-बार लाइन में लग कर लाखों की निकासी कर ली. किसी को 10, किसी को 50 हजार, तो किसी को 80 हजार हाथ लगे थे. जब गार्ड को इस बात का पता चलता तब तब लाखों की निकासी हो चुकी थी.