भागलपुर: तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति कार्यालय में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक हुई. इसमें काउंसिल ने निर्णय लिया कि विश्वविद्यालय में ‘डायरेक्टरेट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एंड स्पोर्ट्स तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय’ के नाम से निदेशालय की स्थापना की जायेगी. इसकी स्थापना के बाद विश्वविद्यालय में फिजिकल एजुकेशन के पाठ्यक्रम शुरू किये जायेंगे. इसके साथ-साथ स्पोर्ट्स की गतिविधि भी सुचारु रूप से चल सकेगी. अभी भागलपुर विश्वविद्यालय में टीएमबीयू स्पोर्ट्स काउंसिल है. इस काउंसिल के तहत स्पोर्ट्स की गतिविधि चलायी जाती है. राज्य सरकार ने सारे विश्वविद्यालयों में एमएड की पढ़ाई शुरू करने का निर्देश दिया था. इस पर भागलपुर विश्वविद्यालय ने पहले ही सरकार को प्रस्ताव भेज दिया है. सरकार ने एमएड के साथ सारे कॉलेजों में बीएड की पढ़ाई शुरू करने का भी निर्देश दिया था. इस पर निर्णय लिया गया कि 29 अंगीभूत कॉलेज में बीएड की पढ़ाई शुरू होगी. इसके लिए सभी कॉलेजों के प्रधानाचार्यो को कहा गया कि वे पद सृजन के साथ विश्वविद्यालय में प्रस्ताव जमा करें ताकि सरकार को भेजा जा सके. काउंसिल ने सेंटर ऑफ बायो इंफॉरमेटिक्स में अगले सत्र से पीजीडीसीए (पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन) की पढ़ाई भी शुरू करने का निर्णय लिया. यह कोर्स एक साल का होगा.
इसमें 25 सीट पर नामांकन होगा. इसके अलावा श्रीकृष्ण मनोरमा शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय, शंभुगंज व बीएन कॉलेज ऑफ एजुकेशन, धोरैया को अगले तीन सत्रों के लिए संबंधन दिया गया. इससे पूर्व 20 नवंबर को विद्वत परिषद की बैठक के निर्णय की पुष्टि की गयी. कुलपति डॉ एनके वर्मा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में प्रतिकुलपति डॉ एनके सिन्हा, कुलसचिव डॉ ताहिर हुसैन वारसी, सीसीडीसी डॉ राजीव कुमार सिन्हा, डीएसडब्ल्यू डॉ गुरुदेव पोद्दार, विकास पदाधिकारी डॉ इकबाल अहमद व काउंसिल के सदस्य मौजूद थे.