परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को विशेष हिदायत दी है. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ हुई बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने पर फोकस किया गया. परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसे लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी होने पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर अविलंब कार्रवाई करें. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त को दी गयी. डीइओ श्री चौधरी ने कहा कि परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. जिन केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कमी है. उन केद्रों में बेंच-डेस्क भेजे जा रहे हैं. मुसलिम इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से परेशानी हो रही थी. कॉलेज में जगह का अभाव था. इसके मद्देनजर मंगलवार को कॉलेज का निरीक्षण किया गया. कॉलेज प्रशासन से बात कर मामले को शॉट आाउट कर लिया गया है.
Advertisement
मैट्रिक परीक्षा. कदाचार हुआ तो केंद्राधीक्षक पर कार्रवाई
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने डीआरडीए सभागार में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा हो. किसी केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो वीक्षक व केंद्राधीक्षक कार्रवाई के जद में होंगे. परीक्षा के दौरान वीक्षक कलम के अलावा मोबाइल आदि अपने पास नहीं रखेंगे. पहचान […]
भागलपुर : डीएम आदेश तितरमारे ने डीआरडीए सभागार में केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक करते हुए कहा कि हर हाल में कदाचार मुक्त परीक्षा हो. किसी केंद्र से गड़बड़ी की शिकायत मिलती है, तो वीक्षक व केंद्राधीक्षक कार्रवाई के जद में होंगे. परीक्षा के दौरान वीक्षक कलम के अलावा मोबाइल आदि अपने पास नहीं रखेंगे. पहचान पत्र लगा कर रहेंगे.
परीक्षा के दौरान किसी प्रकार की कोताही बरदाश्त नहीं की जायेगी. डीइओ फूलबाबू चौधरी ने बताया कि परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी ने सभी केंद्राधीक्षकों को विशेष हिदायत दी है. प्रमंडलीय आयुक्त के साथ हुई बैठक में कदाचार मुक्त परीक्षा कराने पर फोकस किया गया. परीक्षा केंद्रों पर विधि व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे, इसे लेकर जिला प्रशासन को निर्देश दिये हैं. प्रमंडलीय आयुक्त ने स्पष्ट कहा कि परीक्षा में गड़बड़ी होने पर केंद्राधीक्षक व वीक्षक पर अविलंब कार्रवाई करें. परीक्षा से जुड़ी सभी जानकारी प्रमंडलीय आयुक्त को दी गयी. डीइओ श्री चौधरी ने कहा कि परीक्षा की तैयारी अंतिम चरण में है. जिन केंद्रों पर बेंच-डेस्क की कमी है. उन केद्रों में बेंच-डेस्क भेजे जा रहे हैं. मुसलिम इंटर कॉलेज केंद्र पर परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने से परेशानी हो रही थी. कॉलेज में जगह का अभाव था. इसके मद्देनजर मंगलवार को कॉलेज का निरीक्षण किया गया. कॉलेज प्रशासन से बात कर मामले को शॉट आाउट कर लिया गया है.
25 से 70 हजार तक केंद्राधीक्षक को मिले
मैट्रिक परीक्षा को लेकर परीक्षार्थियों की संख्या के आधार पर परीक्षा बोर्ड ने एक प्रत्येक केंद्राधीक्षकों को 25 से 70 हजार रुपये की राशि चेक से उपलब्ध करायी है. डीइओ ने बताया कि केंद्राधीक्षकों को पेयजल, वीक्षकों के लिए दोपहर के नाश्ता व चाय आदि की व्यवस्था व परीक्षा से संबंधित चीजों पर खर्च करना होता है. इसके लिए सारे केंद्राधीक्षकों को निर्देश दिये गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement