28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नमो को भागलपुर से दिया चुनाव लड़ने का न्योता

भागलपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का आमंत्रण स्थानीय विधायक अश्विनी चौबे ने दिया है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह जानकारी दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सांसद जी खुद मोदी जी को चुनाव लड़ने का आमंत्रण देंगे. सांसद […]

भागलपुर: भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को भागलपुर से लोकसभा चुनाव लड़ने का आमंत्रण स्थानीय विधायक अश्विनी चौबे ने दिया है. शुक्रवार को पार्टी कार्यालय में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने यह जानकारी दी. उन्होंने यहां तक कह दिया कि सांसद जी खुद मोदी जी को चुनाव लड़ने का आमंत्रण देंगे.

सांसद शाहनवाज हुसैन कहां से चुनाव लड़ेंगे यह पार्टी तय करेगी. मोदी जी यहां से चुनाव लड़ेंगे तो राजद, कांग्रेस, कम्युनिस्ट पार्टी सहित सभी राजनीतिक दलों की जमानत जब्त हो जायेगी. उनके इस बयान से भागलपुर में सियासी पारा गरमा गया है. उन्होंने कहा कि राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव ने कहा है कि मोदी को बिहार नहीं आने देंगे. अगर किसी भी नेता में दम है तो मोदी को रोक कर दिखाये. चार फरवरी को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अश्विनी कुमार की पुण्यतिथि पर भागलपुर आने का आमंत्रण मोदी जी को दिये हैं. मौके पर भागलपुर में स्वास्थ्य शिविर लगाया जायेगा और मशहूर गजल गायक अनूप जलोटा का भजन संध्या कार्यक्रम होगा.

कैदी नंबर 793 लालू यादव अपना नंबर भूल गये हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने सीबीआइ को दबाव देकर सुप्रीम कोर्ट में अपोज नहीं करने को कहा इसके बाद लालू जी की जमानत हुई है. लालू दूसरों को सामंतवादी कह रहे हैं पर वे खुद ऐसा कर रहे हैं. एक डीएसपी से पैर धुलवाते हैं और पुलिस के जवान से चप्पल उठवाते हैं. एक अभियुक्त राजनीतिक दलों को धमकी दे रहा है, इस पर सुप्रीम कोर्ट को एक्शन लेना चाहिए. पटना में लालू के सरकारी आवास पर तेजस्वी फैंस एसोसिएशन के माध्यम से नाच कराया गया. यह क्या दरसाता है. लालू जी के खानदान का कोई भी आदमी अब बिहार का मुख्यमंत्री नहीं बन पायेगा. मौके पर जिलाध्यक्ष नभय कुमार चौधरी, तारापुर के पूर्व विधायक नारायण यादव, अरुण प्रसाद सिंह, अभय वर्मन, योगेश पांडेय, देव कुमार पांडेय, पंकज कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

विधायक मामले की हो जांच
नाथनगर विधायक अजय मंडल के पिता की जमीन पर अवैध शराब भट्टी के मामले पर उन्होंने कहा कि समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी मिली है कि उक्त जमीन विधायक के पिता के नाम से है. वह जमीन विधायक के भतीजे ने किसी को लीज पर दे दिया था. अब इस मामले की जांच होनी चाहिए और जो भी दोषी हो उस पर कठोर कार्रवाई होनी चाहिए. अजय मंडल अगर दोषी होंगे तो पद से बरखास्त की मांग मुख्यमंत्री से करेंगे और भाजपा में कभी भी नहीं आने देंगे. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं व सांसद अलग-अलग दिनों में अजय जी के घर जरूर गये थे, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि इस वजह से यह सब हुआ है. मैं तो सभी दलों के नेताओं के घरों पर जाता हूं, इसमें कोई बात नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें