भागलपुर : शहर की समस्याओं को लेकर शनिवार को कांग्रेस के नगर विधायक अजीत शर्मा ने मुख्यमंत्री से मिलकर सारी समस्याओं की जानकारी दी और निजात के लिए एक पत्र सौंपा. उन्होंने शहर को जाम की समस्या के निजात के लिए एक फ्लाइओवर के निर्माण की बात कही.
उन्होंने बताया कि भोलानाथ पुल फ्लाइओवर की प्रक्रिया आरंभ की गयी थी, मंडल रेल प्रबंधक मालदा ने एनआेसी दे दिया है. पथ निर्माण विभाग के प्रधान सचिव ने नौ सितंबर 2015 को डीआरएम को पत्र दिया,लेकिन आजतक कोई प्रगति नहीं हुई है. उन्होंने सीएम को हवाई सेवा चालू कराने का आग्रह किया.
विधायक ने सड़क और बाइपास की भी जानकारी दी. पेयजल संकट पर उन्होंने कहा कि नगर क्षेत्र में जलापूर्ति के लिए निर्धारित एजेंसी पैन इंडिया एजेंसी का कार्य अत्यंत असंतोषप्रद है. 2008 में किये गये 31 बोरिंग फेल हो गये हैं, सभी बोरिंग में बालू निकलने से बीस एचपी की जगह दस एचपी के मोटर से जलापूर्ति हो रही है, इस पर विशेष ध्यान दिया जाये.