35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कृषि व हार्टीकल्चर से होगा सूबे का विकास : सहकारिता मंत्री

भागलपुर : किसान मेले के दूसरे दिन कृषि स्टॉल देखने आये सूबे के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि कृषि और हार्टिकल्चर से सूबे का विकास होगा. कृषि और पशुपालन से सूबे की तकदीर बदलेगी. उन्होंने कृषि और जलवायु परिवर्तन पर आधारित स्टॉल देखा और इसकी सराहना की. उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में […]

भागलपुर : किसान मेले के दूसरे दिन कृषि स्टॉल देखने आये सूबे के सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि कृषि और हार्टिकल्चर से सूबे का विकास होगा. कृषि और पशुपालन से सूबे की तकदीर बदलेगी. उन्होंने कृषि और जलवायु परिवर्तन पर आधारित स्टॉल देखा और इसकी सराहना की.

उन्होंने कहा कि कृषि क्षेत्र में नये प्रयोग कर विवि ने किसानों को आधुनिक खेती के लिए प्रोत्साहित किया. मुख्यमंत्री सपना है कि कृषि और सहकारिता के क्षेत्र में सूबा तरक्की के रास्ते पर बढ़े. मुख्यमंत्री के सात निश्चय है, वह पूरा होगा. कृषि की तरक्की के कृषि रोडमैप बनाया गया है. निरीक्षण में उन्होंने पुष्प,फल और सब्जी के कई किस्म को देखा और उसकी सराहना की. मौके पर कुलपति डाॅ अजय कुमार सिंह, डारेक्टर एक्सटेंशन डाॅ आरके सोहाने, डाॅ अभय मानकर व विवि के वैज्ञानिक थे.

किसानों को दी फसल की जानकारी. मेले में सूबे के विभिन्न जिलों से आये किसानों को फसलों व पौधे में लगने वाले रोेगों का उपचार कैसे किया जाये इसकी जानकारी दी गयी. किसानों को नारियल की खेती और इसमें लगने वाले कीट के बारे में जानकारी वैज्ञानिक डाॅ रुबी रानी सहित कई वैज्ञानिकों ने दी.
पशु-प्रदर्शनी में लाये गये उन्नत किस्म के पशु. कृषि विवि प्रांगण में शनिवार को लगायी गयी पशु प्रदर्शनी में जिले के पशुपालकों ने उन्नत किस्म के जानवर लाये. प्रदर्शनी का उद्घाटन सहकारिता मंत्री आलोक मेहता ने किया. मेले में गाय, बकरी, मुरगा और कुत्ते को भी रखा गया गया था. मेले में आये किसानों व आम लोगों की भीड़ डाॅग वाले स्टॉल पर लगी थी. मेले के दूसरे दिन विवि, कॉलेज और केवीके के स्टॉल पर लोगों की भीड़ रही. मेले में पुष्प,फल और सब्जी के लगे प्रदर्शनी लोगों को लोगों नेे काफी सराहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें