नवगछिया : इस्माइलपुर थाना क्षेत्र के छोटी परवत्ता गांव में शुक्रवार को चंदेश्वरी मंडल की विवाहित पुत्री सविता देवी (22) की जहर खाने से मौत हो गयी. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवगछिया अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. मृतका के पिता के बयान पर पुलिस ने यूडी केस दर्ज किया है. पिता का कहना है कि उसकी पुत्री की दिमागी हालत ठीक नहीं थी. उसने दवा समझ कर कीटनाशक ही खा लिया.
जब तक घर वालों को पता चला, उसकी मौत हो गयी. घर वालों ने ही पुलिस को मौत होने की सूचना दी. महिला इन दिनों अपने मायके में रह रही थी. देर शाम पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. पुलिस ने कहा मामले की छानबीन की जा रही है.