भागलपुर : कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने बिहार विधान सभा में पिछले दिनों सरकारी अनाज के पकड़े जाने का मामला उठाया. विधायक ने अनाज की कालाबाजारी में कई विभागीय पदाधिकारी, ट्रक मालिकों, चावल मिल मालिकों, एफसीआइ और एसएफसी के पदाधिकारी के संलिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग […]
भागलपुर : कहलगांव विधायक सदानंद सिंह ने बिहार विधान सभा में पिछले दिनों सरकारी अनाज के पकड़े जाने का मामला उठाया. विधायक ने अनाज की कालाबाजारी में कई विभागीय पदाधिकारी, ट्रक मालिकों, चावल मिल मालिकों, एफसीआइ और एसएफसी के पदाधिकारी के संलिप्त होने का आरोप लगाया. उन्होंने दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. विधायक के आरोप पर सरकार ने आश्वासन दिया कि जांच की कार्रवाई सही दिशा में चल रही है
. जिला प्रशासन उचित कार्रवाई कर रही है.
जब्त अनाज पर सुनवाई शुरू. अनाज की कालाबाजारी मामले में जब्त किये गये सभी अनाज को लेकर अलग-अलग याचिका पर डीएम कोर्ट में सुनवाई हो रही है. डीएम कोर्ट में जब्त किये गये अनाज के अधिग्रहण को लेकर बहस हो रही है. इसमें मणिराज राइस मिल, जोधानी फूडस प्राइवेट लिमिटेड और अमन राइस मिल से जब्त अनाज के अधिग्रहण का मामला है. मणिराज राइस मिल और जोधानी फूडस प्राइवेट लिमिटेड की सुनवाई की अगली तारीख 29 मार्च की है. जबकि अमन राइस मिल की सुनवाई 15 मार्च की है.
फरवरी कोटे के राशन उठाव की तिथि बढ़ाने का पत्र. राज्य खाद्य निगम फरवरी कोटे का राशन उठाव नहीं होेने को लेकर तिथि बढ़ाने की मांग करेगा. इसके लिए सरकार को पत्र लिखा जायेगा. वहां से एफसीआइ को तिथि बढ़ाने पर सहमति ली जायेगी.