19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उम्मीदवारों की परेशानी दूर करेगा हेल्प डेस्क

कहलगांव : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से विभिन्न कोषांगों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने गुरुवार को बताया कि 10 मार्च से होने वाले नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन पत्र भरने के लिए एक अलग […]

कहलगांव : पंचायत चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से विभिन्न कोषांगों के गठन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. अनुमंडल पदाधिकारी सह अनुमंडल निर्वाची पदाधिकारी अरुणाभ चंद्र वर्मा ने गुरुवार को बताया कि 10 मार्च से होने वाले नामांकन को लेकर तैयारी पूरी कर ली गयी है. नामांकन पत्र भरने के लिए एक अलग हेल्प डेस्क बनाया जायेगा. उम्मीदवारों को नामांकन में परेशानी से निजात दिलाने के लिए यह हेल्प डेस्क कार्यरत रहेगा.

चुनाव में इस्तेमाल होने वाले स्टांप टिकट के लिए रजिस्ट्रार से आग्रह किया गया है कि वे खुद फ्रेंकिंग मशीन की मॉनिटरिंग करें. इससे फोटो स्टेट स्टांप टिकट का इस्तेमाल उम्मीदवार नहीं कर पायेंगे. साथ ही फोटो स्टेट चलाने वाले दुकानदारों को भी हिदायत दी गयी है कि ऐसे अवैध कार्य में अगर संलिप्तता पकड़ी जायेगी तो कानूनी कार्रवाई की जायेगी. अनुमंडल परिसर में होर्डिंग्स के जरिये उम्मीदवारों को चुनाव से सम्बंधित जानकारी दी गयी है.

पुलिस प्रशासन चुनाव को लेकर चौकसी बरत रही है. धरा 107 की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. अवैध अस्त्रों की जब्ती व वारंटियों की गिरफ्तारी की जा रही है. अवैध शराब की बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अनुमंडल के सभी थाने को निर्देश दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें